Jawa 350 Legacy Edition launched : जावा येजदी मोटरसाइकिल (Jawa Yezdi Motorcycle) ने अपनी पहली वर्षगांठ मनाते हुए जावा 350 का एक विशेष संस्करण लॉन्च किया है। जावा 350 ‘लिगेसी एडिशन’ नाम से इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,98,950 रुपये है। इस सीमित मॉडल की सिर्फ़ 500 यूनिट ही बनाई जाएंगी।
पढ़ें :- 1 अप्रैल से कैश लेकर टोल पर पहुंचने वालों की नो एंट्री, सिर्फ FASTag और UPI से होगा भुगतान
क्या है ऑफर
लेगेसी एडिशन फैक्ट्री-फिटेड टूरिंग एक्सेसरीज से लैस है, जिसमें टूरिंग वाइज़र, पिलियन बैकरेस्ट और क्रैश गार्ड शामिल हैं। इसके अलावा, ग्राहकों को लेदर कीचेन के साथ जावा 350 का कलेक्टर एडिशन मिनिएचर मॉडल भी मिलेगा।
रंग विकल्प
यह कई रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा जिसमें मैरून, ब्लैक, मिस्टिक ऑरेंज क्रोम एलिमेंट्स के साथ और डीप फॉरेस्ट, ग्रे और ऑब्सिडियन ब्लैक जैसे सॉलिड वेरिएंट शामिल हैं।
इंजन
मैकेनिकली, मोटरसाइकिल में मानक जावा 350 से कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 7,000 rpm पर 22.5 hp और 5,000 rpm पर 28.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस पावर प्लांट को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
हार्डवेयर
बाइक में डुअल-क्रैडल चेसिस है, जिसे टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में पांच-स्टेप प्रीलोड-एडजेस्टेबल डुअल शॉक एब्जॉर्बर द्वारा सपोर्ट किया गया है। ब्रेकिंग ड्यूटी दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक द्वारा नियंत्रित की जाती है, जिसे डुअल-चैनल ABS सिस्टम द्वारा सहायता प्रदान की जाती है। मोटरसाइकिल वायर-स्पोक व्हील्स पर चलती है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 178 मिमी है।
पढ़ें :- VIDEO : बॉलीवुड के 'मुन्ना भाई' संजय दत्त ने खरीदी टेस्ला साइबरट्रक, मुंबई की सड़कों पर दिखा 'संजू बाबा' का टशन, जानें इसकी कीमत?
मुकाबला
Jawa 350 लिगेसी एडिशन का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और होंडा CB350 जैसे मॉडलों से है।