Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Jawa 42 : नई जावा 42 लॉन्च , जानें कीमत और खूबियां

Jawa 42 : नई जावा 42 लॉन्च , जानें कीमत और खूबियां

By अनूप कुमार 
Updated Date

Jawa 42 : जावा येज़दी मोटरसाइकिल ने आज 2024 जावा 42 को 1.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च करने की घोषणा की। टॉप-स्पेक वैरिएंट की कीमत 1.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। मोटरसाइकिल में नया इंजन, छह नए विकल्पों के साथ 14 पेंट स्कीम और 42 से ज़्यादा अपग्रेड हैं।

पढ़ें :- New Bajaj Pulsar RS Teased : बजाज ने नई पल्सर का जारी किया टीजर, पल्सर के दीवानों के बीच उत्साह जगा दिया

नई जावा 42 में 294cc, J-पैंथर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 27.32PS और 26.84Nm विकसित करता है। इंजन को 6-स्पीड MT से जोड़ा गया है।

कंपनी ने दावा किया कि उसने गियर-आधारित थ्रॉटल मैपिंग को लागू किया है और नई जावा 42 में असिस्ट एंड स्लिप (A&S) क्लच जोड़ा है। नवीनतम इंजन सुधारों में एक भारी मैग्नेटो, बड़ा थ्रॉटल बॉडी और एंट्री डक्ट, और बेहतर प्रदर्शन के लिए CP4 सिलेंडर हेड शामिल हैं।

Advertisement