Jawan Box Office first Day Collection: शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। पहले दिन की ही कमाई ने अब तक की कई बड़ी हिट फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन ओपनिंग की है।
पढ़ें :- बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा ने मां के जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलकियां साझा कर लिखी दिल छू लेने वाली लाइनें
शाहरुख खान की फिल्म जवान ने पहले ही दिन में भारत में 75 से 84 करोड़ रुपए तक की ओपनिंग की है। हालांकि यह फिल्म के अभी अनुमानित आंकड़े है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म जवान भारत के अलावा विदेशों में भी खूब कमाई कर रही है। इन सब को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म ने पूरी दुनिया में 120 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर सकती है।
फिल्म जवान में उनके साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में नजर आ रही है। इसके अलावा सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरैशी, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर कलाकर मुख्य भूमिका में है। जैसे ही फिल्म जवान में संजय दत्त की एंट्री होती है वैसे ही पूरा सिनेमाघर तालियों और सीटियों से गूंज उठा। संजय दत्त जवान में कैमियो रोल कर रहे है। संजय दत्त के इस गेटअप को भी खूब पंसद किया जा रहा है।