नई दिल्ली। कथा वाचक के रूप में जया किशोरी (Jaya Kishori) घर-घर पहचान बना चुकी हैं। वह सिर्फ भजन ही अच्छा नहीं गातीं हैं, बल्कि डांस करने में भी पारंगत हैं। कम लोग जानते हैं कि वह डांस रिऐलिटी शो बूगी-वूगी (Dance Reality Show Boogie-Woogie) में भी आ चुकी हैं। इस शो के जज जावेद जाफरी (Judge Javed Jaffrey) और उनके भाई नावेद जाफरी थी। इस दौरान जया ने भजन भी सुनाया था।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
मुरली मनोहर पर किया था डांस
जया किशोरी (Jaya Kishori) मोटिवेशनल स्पीकर, कथा वाचक, अच्छी वक्ता, गायिका और बेहतरीन डांसर हैं। कोलकाता में जन्मी जया मुंबई पहुंचीं तो उन्होंने डांस रिऐलिटी शो बूगी वूगी में भी हिस्सा लिया था। यूट्यूब पर उनका वीडियो है। जया इसमें ‘मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया’ गाने पर डांस करती दिख रही हैं।
खाने में पसंद बाजरे की रोटी
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
डांस परफॉर्मेंस देखने के बाद जावेद जाफरी ने जया से सवाल किया था कि डांस कबसे सीख रही हैं। इस पर जया जवाब देती हैं, क्लासिकल सीखते हुए मुझे 1 साल हो गया, मैं डांस 2 साल से कर रही हूं, सिंगिंग भी करती हूं वो 1 साल से कर रही हूं। जावेद ने पूछा, खाने का शौक है? इस पर जया ने जवाब दिया, वैसे अगर घर का खाना बोलो तो मुझे बाजरे की रोटी पसंद है। इस पर रवि बहल बोलते हैं, शुगर, घी और बटर के साथ? आपके चीक्स देखकर लग रहा है। जया ने शो पर कृष्णजी का भजन भी गाया था।
जया ने बताई थी विश
जया ने शो के दौरान अपनी एक विश भी बताई थी। उन्होंने कहा था कि वह सिद्धिविनायक को गूगली वूगली वुश करना चाहती हैं। जया किशोरी जब भारती के पॉडकास्ट पर आईं तो उनसे सवाल किया गया कि ऐसा क्यों कहा था। उन्होंने बताया था कि गणेशजी के गाल गोल-मटोल दिखते हैं। उस वक्त पॉन्ड्स का वो ऐड चल रहा था तो बोल दिया था।