भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर में आयोजित मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक को लेकर तंज कसा है। गौरतलब है कि आज मंगलवार को इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा में मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई थी। हालांकि जीतू पटवारी ने बैठक का स्वागत भी किया लेकिन साथ में मोहन सरकार को आड़े हाथों भी लिया है।
पढ़ें :- Love Jihad Case : इंदौर में लव जिहाद के नाम पर युवती से रेप, हिंदू बन दोस्ती की फिर दरगाह में खुला राज
जीतू पटवारी ने कहा कि जिस शहर को यह मान दिया जा रहा है उस शहर का विकास जहां सरकार के कारण रुका हुआ है, वहीं समस्याएं भी यथावत हैं। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि इंदौर को मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाए जाने के ख्वाब देखे जा रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि इंदौर का मास्टर प्लान ही रुका पड़ा है। जब छोटे-छोटे निर्णय सरकार द्वारा लटकाए जा रहे हैं तो समस्याओं का निराकरण कैसे हो सकता है।
उन्होंने कहा कि इंदौर में मेट्रो की घोषणा तो हो गई, लेकिन मेट्रो के रूट को लेकर मंत्री से लेकर अधिकारियों तक के बीच में तालमेल नहीं बन रहा है। वहीं पूर्व सांसद भी रोड़े अटका रही हैं। जिस समय मेट्रो को अंतिम रूप दिया जा रहा था, तब भी भाजपा की सरकार थी, तब कोई भी नेता दिमाग लगाने नहीं आया। अब जनता की नाराजगी दूर करने का थोथा प्रयास करते नेता मेट्रो को लेकर नए-नए सुझाव ला रहे हैं। शहर की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक को लेकर है और अभी तक सरकार ने यातायात सुधार को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया। मास्टर प्लान की चौड़ाई के हिसाब से रोड चौड़ी करने के लिए कई लोगों के मकान जमींदोज कर दिए गए, उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया गया और वे सारी सडक़ें पार्किंग और अतिक्रमण स्थल बनकर रह गईं।