Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jewar Airport Bhumi Pujan: पीएम मोदी बोले-आज़ादी के 7 दशक बाद पहली बार उत्तर प्रदेश को वो मिल रहा है, जिसका वो हमेशा से हकदार रहा

Jewar Airport Bhumi Pujan: पीएम मोदी बोले-आज़ादी के 7 दशक बाद पहली बार उत्तर प्रदेश को वो मिल रहा है, जिसका वो हमेशा से हकदार रहा

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jewar Airport Bhumi Pujan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का शिलान्यास किया। 6200 हेक्टेयर में यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, आज जेवर एयरपोर्ट के भूमिपूजन के साथ ही दाऊ जी मेले के लिए प्रसिद्ध जेवर भी अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर अंकित हो गया है।

पढ़ें :- महराजगंज में चौधरियों में 'चौधरी' बनने की लड़ाई,6 बार के सांसद पंकज चौधरी के सामने कांग्रेस की चुनौती

इसका बहुत बड़ा लाभ दिल्ली एनसीआर और पश्चिम यूपी के करोड़ों लोगों को होगा। पीएम मोदी ने कहा कि, 21वीं सदी का नया भारत आज एक से बढ़कर एक बेहतरीन आधुनिक infrastructure का निर्माण कर रहा है। बेहतर सड़कें, बेहतर रेल नेटवर्क, बेहतर एयरपोर्ट ये सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स ही नहीं होते बल्कि ये पूरे क्षेत्र का कायाकल्प कर देते हैं, लोगों का जीवन पूरी तरह से बदल देते हैं।

उन्होंने कहा कि, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) उत्तरी भारत का logistic गेटवे बनेगा। ये इस पूरे क्षेत्र को नेशनल गतिशक्ति मास्टरप्लान का एक सशक्त प्रतिबिंब बनाएगा। उन्होंने कहा कि, हवाई अड्डे के निर्माण के दौरान रोज़गार के हजारों अवसर बनते हैं। हवाई अड्डे को सुचारु रूप से चलाने के लिए भी हज़ारों लोगों की आवश्यकता होती है।

पश्चिमी यूपी के हजारों लोगों को ये एयरपोर्ट नए रोजगार भी देगा। पीएम मोदी (Pm Modi) ने कहा कि, आज़ादी के 7 दशक बाद, पहली बार उत्तर प्रदेश को वो मिलना शुरु हुआ है, जिसका वो हमेशा से हकदार रहा है। डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से, आज उत्तर प्रदेश देश के सबसे कनेक्टेड क्षेत्र में परिवर्तित हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मेरठ की स्पोर्ट्स यूनिसर्विटी, मुरादाबाद का पीतल, आगरा का फुटवियर और पेठा, सहारनपुर का फर्नीचर हो, इन सभी उद्योगों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना अब और भी आसान होगा।

पढ़ें :- मायावती ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया, जानिए वजह
Advertisement