Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Jhansi News: आर्थिक तंगी से परेशान आरपीएफ के एएसआई ने लगाई फांसी

Jhansi News: आर्थिक तंगी से परेशान आरपीएफ के एएसआई ने लगाई फांसी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में आर्थिक तंगी से परेशान आरपीएफ के एएसआई भगवान दास वर्मा (RPF ASI Bhagwan Das Verma) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। उनका शव विभाग के स्टोर रुम में लगे पंखे से लटकता मिला।

पढ़ें :- Video Viral - Gen Z प्रेमी जोड़े ने दिल की सुनी और मॉल को बनाया मंडप, लड़की के झुकते ही भरा सिंदूर और पहनाया मंगलसूत्र

मृतक एएसआई आरपीएफ के डॉग स्क्वायड विभाग में डॉग हैंडलर के पद पर कार्यरत था। बेटे के अनुसार, उनपर होम लोन, पर्सनल लोन और साहूकारों का काफी कर्ज था, जिसे चुकाने को लेकर वह काफी परेशान रहते थे। जिससे वे मानसिक तनाव में थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर आगे की जांच शुरु कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टोडीफतेहपुर थाना अंतर्गत ग्राम धुरबाई में रहने वाले 55 वर्षीय भगवान दास वर्मा झांसी आरपीएफ में एएसआई के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में वह प्रेम नगर थाना क्षेत्र के नगर में रहते थे। इस समय वह डॉग स्क्वाड में डॉग हैंडलर के पद पर कार्यरत थे। उनके तीन बच्चे हैं जिसमें एक बेटा और एक बेटी की शादी हो गई है।

मृतक एएसआई के बेटे पवन वर्मा ने बताया कि ‘पिता झांसी आरपीएफ के डॉग स्क्वायड में तैनात थे। वह ऑफिस आए हुए थे वहां उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन पर कई लोन चल रहे थे और बाहर के साहूकारों का कर्ज भी था। साहूकार कर चुकाने को लेकर उन्हें परेशान कर रहे थे जिसको लेकर कल पापा ने घर पर बात की थी कि बेटा उनकी जुबान खराब हो जाएगी, पैसा देना है।

Advertisement