Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Jharkhand Assembly Election Live : पहले चरण में 43 सीटों पर तीन बजे तक 59.28 फीसदी मतदान

Jharkhand Assembly Election Live : पहले चरण में 43 सीटों पर तीन बजे तक 59.28 फीसदी मतदान

By संतोष सिंह 
Updated Date

Jharkhand Assembly Election Live : झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) में 81 सीटों पर दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं, जिसमें पहले चरण का मतदान बुधवार को सुबह 7 बजे से 43 सीटों पर मतदान हो रहा है। पहले चरण के मतदान में चंपई सोरेन, बन्ना गुप्ता, सरयू राय, चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन, रामदास सोरेन, पूर्णिमा दास, डा. अजय कुमार और मंगल कालिंदी जैसे दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। झारखंड में वोटिंग तेज हो गई है। दोपहर तीन बजे तक 59.28 फीसदी मतदान हुआ है।

पढ़ें :- Hemant Soren Oath : हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ,'INDIA' गठबंधन की दिखी ताकत

निर्वाचन आयोग के मुताबिक झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) के पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 73 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। पहले चरण की 43 विधानसभा सीटों में से 17 सामान्य हैं, जबकि 20 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और 6 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। पहले चरण की 43 सीटों के लिए 15344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनियां तैनात की गई हैं।

Advertisement