Jharkhand Election 2024 Phase 1: झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटों पर चुनाव होने हैं। बुधवार को पहले फेज में 43 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। दूसरे दौर का मतदान 20 नवंबर को होगा। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। राज्य विधान सभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी, जिसमें कुल 683 उम्मीदवारों का फैसला होगा। चुनाव मैदान में खड़े कुल 683 प्रत्याशी 15,344 बूथों पर किस्मत का फैसला 1,37,10,717 वोटर करेंगे। गौरतलब है कि इस चरण में कुल वोटर में 68,73,455 पुरुष, 68,36,959 महिला और 303 थर्ड जेंडर शामिल हैं। पहले चरण में 43 सीटों में सामान्य- 17, एससी-06 और एसटी के लिए 20 सीटें हैं।
पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फरमान, राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम, वर्ना नहीं होगा प्रमोशन और गिरेगी गाज
विधानसभा चुनाव के लिए पहले दौर की वोटिंग से एक दिन पहले रांची के मोराबादी मैदान में चहल-पहल देखी गई। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम और चुनाव से जुड़े दूसरे साजो-समान के साथ पोलिंग पार्टी अलग-अलग जिलों के लिए रवाना हुईं।जिला अधिकारियों के मुताबिक मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वोटरों और मतदान कर्मियों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि ईवीएम ले जाने वाले सभी वाहनों में जीपीएस लगा हुआ है। इसके अलावा उम्मीदवारों और पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सीसीटीवी कैमरे से स्ट्रांग रूम की निगरानी की जाएगी।
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा मनिका विधानसभा सीट है। वहीं, सबसे छोटा रांची सीट है। वहीं, मतदाता की दृष्टि से सबसे बड़ा विधानसभा हटिया और सबसे छोटा विधानसभा जगरनाथपुर है। इन मतदान केंद्रों पर आज मंगलवार शाम 4 बजे तक सभी निर्वाचनकर्मियों को पहुंच जाना है।