Jharkhand Karni Sena State President Murdered: झारखंड के जमशेदपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। बालीगुमा में एनएच-33 पर दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मोड़ से करीब 500 मीटर अंदर खेत में विनय सिंह का शव पड़ा हुआ मिला। घटना से गुस्साए करणी सेना के सदस्यों ने आगजनी के बाद एनएच जाम कर दिया।
पढ़ें :- भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया, सीरीज में 2-1 की बढ़त
जानकारी के अनुसार, उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड आस्था स्पेस टाउन निवासी विनय सिंह के सिर में गोली मारी गई थी। उनके हाथ और पैर में चोट के कई निशान भी मिले हैं। मौके से विनय की स्कूटी और पिस्तौल बरामद की गई है। विनय की डिमना चौक पर ही टाइल्स की दुकानें हैं। मृतक के परिजनों ने बताया कि विनय रविवार सुबह 11 बजे घर से निकले थे। हमेशा वे दोपहर 4 बजे तक खाना खाने घर लौटते थे, लेकिन न तो दुकान पहुंचे और न ही घर आए।
जब काफी देर तक विनय का पता नहीं चला और फोन भी बंद आया। इसके बाद परिजनों ने रात 8 बजे उलीडीह थाना पहुंचकर पुलिस से मदद मांगी। जब पुलिस ने विनय के मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोजबीन शुरू की तो उनका शव बरामद किया। पुलिस का कहना है कि शव पर चीटियां लग चुकी थीं, जिससे यह साफ है कि हत्या दोपहर 12 बजे के आसपास की गई होगी।
पुलिस को विनय सिंह के बाएं हाथ में एक पिस्तौल मिली है। सूत्रों की मानें तो शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि या तो हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश हुई है, या फिर यह पूरी तरह सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल व अन्य सबूतों के आधार पर जांच कर रही है।
समर्थकों ने जमकर किया बवाल
पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी
विनय सिंह की हत्या घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में करणी सेना के समर्थक घटनास्थल पर पहुंच गए। इस दौरान करीब तीन घंटे तक शव वहीं पड़ा रहा और हंगामा होता रहा। घटना से नाराज समर्थकों ने डिमना चौक के पास एनएच-33 को जाम कर दिया। इससे यातायात ठप हो गया। वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को शांत करवाकर शव को एमजीएम अस्पताल भेजा। शव को मोर्चरी में रखा गया है। भाजपा और आजसू पार्टी के कई नेता भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने हत्या की निंदा करते हुए जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।