Jharkhand Train Accident: देश में रेल हादसे थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। अभी गोंडा में हुए चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसे का मामला पूरी तरह ठंडा नहीं हुआ कि एक और रेल दुर्घटना झारखंड से सामने आयी है। यहां पर चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के पास मुंबई हावड़ा मेल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12810) के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। वहीं, इस हादसे में अब तक दो यात्रियों की मौत की खबर है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
पढ़ें :- अपने बूथ पर काम करें, 2027 में कोई चूक नहीं होनी चाहिए...प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं से बोले अखिलेश यादव
जानकारी के मुताबिक, हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस सोमवार रात 11 बजकर दो मिनट पर मुंबई के लिए चली थी। दो बजकर 37 मिनट पर ट्रेन टाटानगर पहुंची और दो मिनट के ठहराव के बाद यह अगले स्टेशन चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गई। मुंबई मेल एक्सप्रेस डाउन लाइन से आ रही मालगाड़ी के साथ मेल एक्सप्रेस सट (साइड क्लोजन) गई। बताया जा रहा है कि पहले से एक मालगाड़ी ट्रैक के पास डिरेल थी। मुंबई-हावड़ा मेल पटरी पर गिरे मालगाड़ी के कोच से टकराई और डिरेल हो गई। ट्रेन के 18 डब्बे पटरी से उतर गए।
इस हादसे के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए तत्काल घायलों के इलाज की व्यवस्था करने निर्देश दिये हैं। एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल यात्रियों को बाराबम्बो में प्राथमिक उपचार दिया गया है। अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है।