Jhulan Goswami Biopic: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस और विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटरहाफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का क्रिकेट से खास रिश्ता है। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) 3 साल बाद एक फिर इंडस्ट्री में कमबैक करने जा रहीं हैं। दरअसल, एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ (Chakda Xpress) की अनाउंसमेंट आज (गुरुवार) कर दी गई है।
पढ़ें :- सिनेमा लवर डे पर मात्र 99 रुपए में दिखाई जाएगी 'इमरजेंसी', एक्ट्रेस ने फैंस को दी हैप्पी न्यूज
इस बात की जानकारी अनुष्का ने सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर फैंस के साथ शेयर किया है। ‘चकदा एक्सप्रेस’ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी की बायोपिक है। फिल्म में अनुष्का तेज गेंदबाज झूलन के रोल में उनकी तरह विकेट गिराते नजर आएंगी।
It is a really special film because it is essentially a story of tremendous sacrifice. Chakda Xpress is inspired by the life and times of former Indian captain Jhulan Goswami and it will be an eye-opener into the world of women’s cricket. pic.twitter.com/eRCl6tLvEu
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) January 6, 2022
पढ़ें :- Saif Ali Khan injured in knife attack: सैफ अली खान की सर्जरी हुई सफल, डॉ ने दी हेल्थ अपडेट
प्रतीक्षा राव (Pratiksha Rao) के डायरेक्शन में बन रही इस स्पोर्ट्स ड्रामा (Sports drama) फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज (Release on OTT platform Netflix) किया जाएगा। जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी। कर्णेश शर्मा (karnesh sharma) इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। वे आखिरी बार 2018 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ में नजर आईं थीं।