Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Jio AirFiber: मात्र 599 रुपये में मिल रही धुआंधार इंटरनेट स्पीड, 550 डिजिटल चैनल और 14 ऐप्स का भी लें मजा

Jio AirFiber: मात्र 599 रुपये में मिल रही धुआंधार इंटरनेट स्पीड, 550 डिजिटल चैनल और 14 ऐप्स का भी लें मजा

By Abhimanyu 
Updated Date

Jio AirFiber Launched in India: रिलायंस जियो ने गणेश चतुर्थी के मौके पर देश के 8 मेट्रो शहरों दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में जियो एयर फाइबर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्युशन के रूप में जियो एयर फाइबर को पेश किया है जो कि होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस प्रदान करेगा।

पढ़ें :- भीषण गर्मी में कूलर चलाने पर बढ़ जाती है चिपचिपाहट और उमस, तो फॉलो करें ये टिप्स,ठंडा हो जाएगा कमरा

जियो एयर फाइबर बाजार में एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स नाम के दो प्लान उपलब्ध होगा। प्लान में ग्राहक को दो तरह की स्पीड 30Mbps और 100Mbps के प्लान मिलेंगे।जिसमें 30 Mbps प्लान की कीमत 599 रुपये रखी है, जबकि 100 Mbps के प्लान की कीमत 899 रुपये रखी गई है। दोनों प्लान में 550 से ज़्यादा डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप मिलेंगे।

इसके अलावा एयर फाइबर प्लान के तहत 100 Mbps स्पीड वाला एक 1199 रुपये का प्लान भी पेश किया है, जिसमें ऊपर मिलने वाले चैनल व ऐप्स के साथ नेटफ्लिक्स, अमेज़न और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी मिलेंगे। ज़्यादा इंटरनेट की स्पीड के लिए ‘एयर फाइबर मैक्स’ प्लान में से कोई एक चुन सकते हैं। 300 Mbps से लेकर 1000 Mbps यानी 1Gbps तक के तीन प्लान बाजार मौजूद हैं।

एयर फाइबर मैक्स प्लान

-1499 रुपये में 300 Mbps की स्पीड वाला प्लान

पढ़ें :- Bumper Discounts: रियलमी के इन मोबाइलों पर मिल रहा है धमाकेदार ऑफर, 22 हजार वाला मोबाइल सिर्फ 16 हजार में..

-2499 रुपये में 500 Mbps तक की स्पीड वाला प्लान

-3999 रुपये में 1Gbps तक की स्पीड वाला प्लान

बता दें कि 60008-60008 पर मिस्ड कॉल देकर या www.jio.com पर विजिट कर जियो एयर फाइबर के बुकिंग प्रक्रिया शुरु की जा सकती है। जियो स्टोर्स से भी जियो एयर फाइबर को खरीदा जा सकता है.

Advertisement