Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जमीन के बदले नौकरी मामला: तेजस्वी यादव कोर्ट से नहीं मिली राहत, CBI के सामने 25 मार्च को होना होगा पेश

जमीन के बदले नौकरी मामला: तेजस्वी यादव कोर्ट से नहीं मिली राहत, CBI के सामने 25 मार्च को होना होगा पेश

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। बिहार (Bihar) के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) से राहत नहीं मिली है। उन्हें 25 मार्च को सीबीआई (CBI) के सामने पेश होना होगा। सीबीआई की तरफ से कहा कि वह बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) को इस महीने गिरफ्तार नहीं करेगी। इसके बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सीबीआई (CBI) के सामने पेश होने के लिए तैयार हो गए।

पढ़ें :- Ishan Kishan के पिता प्रणव पांडेय करने जा रहे बिहार की राजनीति में एंट्री, इस पार्टी से होगा पॉलिटिकल डेब्यू

दरअसल, नौकरी के बदले जमीन मामले में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सीबीआई (CBI) समन पर रोक की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर इस पर रोक लगाने की मांग की थी। बता दें कि, सीबीआई (CBI) ने नौकरी के बदले जमीन मामले में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से पूछताछ के लिए समन जारी किया था।

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के वकील ने बताया कि वह 25 मार्च को सीबीआई के सामने पेश होना है। तेजस्वी के वकील ने आशंका जाहिर की थी कि तेजस्वी (Tejashwi Yadav) को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है। सीबीआई ने कहा कि बस चाहते हैं कि तेजस्वी पेश हों ताकि उन्हें कुछ दस्तावेज दिखाए जा सकें। सीबीआई ने ये भी कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने से उद्देश्य पूरा नहीं होगा।

 

 

पढ़ें :- Bihar News: जहां दारू अनलिमिटेड...JDU पर आरजेडी की तरफ से बड़ा हमला
Advertisement