Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Julian Assange : जेल से बाहर आए जूलियन असांजे, अमेरिका के साथ समझौते के तहत स्वीकार करेंगे आरोप

Julian Assange : जेल से बाहर आए जूलियन असांजे, अमेरिका के साथ समझौते के तहत स्वीकार करेंगे आरोप

By अनूप कुमार 
Updated Date

Julian Assange : विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे (Julian Assange, founder of WikiLeaks) ने अपनी स्वतंत्रता के बदले में सैन्य रहस्यों को उजागर करने के मामले में अमेरिकी अदालत (US Department of Justice)में दोष स्वीकार करने पर सहमति व्यक्त की है। सोमवार देर रात को दायर अदालती दस्तावेजों में यह जानकारी दी गई।

पढ़ें :- हिज्बुल्ला ने बयान जारी कर कहा हसन नसरल्लाह अब उनके बीच नहीं रहे, जिहाद का संकल्प दोहराया

न्याय विभाग ने अदालत में दायर एक पत्र में कहा कि असांजे अमेरिका के अधिकार क्षेत्र वाले मारियाना द्वीप की संघीय अदालत (Federal Court of the Mariana Islands)में पेश होंगे जहां वह राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचना को अवैध रूप से हासिल करने और प्रसारित करने की साजिश रचने को लेकर जासूसी अधिनियम के तहत आरोप स्वीकार करेंगे। असांजे की स्वीकारोक्ति (Assange’s confession)को न्यायाधीश द्वारा अनुमोदित किया जाना अनिवार्य होगा। इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सनसनी (International sensation) पैदा करने वाले इस आपराधिक मामले का निपटारा हो जाएगा।

खबरों के अनुसार,विकीलीक्स ने मंगलवार सुबह ब्रिटिश समय के अनुसार बताया कि “जूलियन असांजे रिहा हो गए हैं” और देश छोड़ चुके हैं। उन्हें बुधवार सुबह स्थानीय समय के अनुसार अमेरिकी क्षेत्र में पेश होना है।

Advertisement