घर में मेहमान आने वाले हो या फिर कुछ अच्छा खाने का मन कर रहा हो तो लंच या डिनर में कढ़ाई पनीर की रेसिपी ट्राााई कर सकती है। वो एकदम होटल और रेस्टोरेंट स्टाइल। इसे तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।
पढ़ें :- HyperX Omen 15 गेमिंग लैपटॉप HP इंडिया की वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, कीमत व जरूरी डिटेल्स आयी सामने
कढ़ाई पनीर बनाने के लिए जरुरी सामान
2 मीडियम प्याज
र 1 बड़ा शिमला मिर्च
2 बड़े साइज के टमाटर
पढ़ें :- वर्ल्ड कप से बायकॉट करने पर बंग्लादेश में मचा बवाल, बांग्लादेशी अभिनेत्री ने सरकार की कड़ी निंदा
1 छोटी प्याज
10 मोटी कली लहसुन
1 इंच अदरक का टुकड़ा
10 काजू
2 चम्मच तेल
पढ़ें :- 'टीम इंडिया से जीतने के लिए 300 रन बनाने होंगे...' दूसरे टी20आई में हार के बाद बोले न्यूजीलैंड के कप्तान
1 कप दूध
लाल मिर्च
धनिया पाउडर
हल्दी
नमक
जीरा पाउडर
पढ़ें :- भारी बारिश की वजह से देश में मची तबाही, भूस्खलन से सात लोगों की मौत 82 लापता, युद्ध स्तर पर शुरु हुआ राहत बचाव कार्य
कढ़ाई पनीर बनाने का तरीका
कढ़ाई पनीर बनाने के लिए सबसे पहले 2 मीडियम प्याज और 1 बड़ा शिमला मिर्च धोकर चौकोर मोटे टुकड़ों में काट लें। अब प्याज के सारे लेयर्स निकालकर अलग कर लें। अब सब्जी के लिए मसाला तैयार कर लें। 2 बड़े साइज के टमाटर, 1 छोटी प्याज, 10 मोटी कली लहसुन, 1 इंच अदरक का टुकड़ा और 10 काजू लेकर मिक्सी में डालें और फाइन पेस्ट तैयार कर लें।
एक कड़ाही में 2 चम्मच तेल डालकर गर्म करें। इसमें कटे प्याज और शिमला मिर्च को डालकर हल्का फ्राई कर लें। आप चाहें तो इन चीजों को भी 1 चम्मच तेल में हल्का फ्राई कर लें और फिर सारी चीजों को ठंडा होने के बाद पेस्ट बना लें।
पनीर को मोटे चौकोर या ट्राइंगल शेप में काट लें। अब कड़ाही में मसाला भूनने के लिए अपने हिसाब से तेल डालें और उसमें थोड़े खड़े मसाले डाल दें। खड़े मसाले को हल्का कूटकर या साबुत ही डाल सकते हैं।
अब पसे हुए प्याज टमाटर वाले मसाले को तेल में डालकर अच्छी तरह से भून लें। जब मसाला तेल छोड़ने लगे तो इसमें छोड़ा मक्खन डाल दें। अब सूखे मसाले लाल मिर्च, धनिया पाउडर, हल्दी, नमक और जीरा पाउडर मिला दें।
जब मसाला अच्छी तरह से भुन जाए तो इसमें 1 कप दूध डाल दें। मसाले को लगातार चलाते रहें और फिर इसमें पनीर और फ्राई की गई शिमला मिर्च और प्याज डाल दें।
सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और सब्जी को 5 मिनट मीडियम फ्लेम पर पकाएं। ऊपर से कटा हरा धनिया और लंबी कटी हरी मिर्च और कुछ अदरक के लंबे छल्ले डालकर सजाएं। फ्रेश क्रीम से कड़ाही पनीर को सजाएं।