उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने पांच साल के बेटे को सेंकड फ्लोर से नीचे फेंक दिया। इस दौरान नीचे खड़े शख्स ने बच्चे को गोद में लेकर उसकी जान बचा ली। लोगो ने बच्चे के पिता को जमकर पीटा और पुलिस को सूचना दी।
पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थाना गौरी बाजार के सोपरी निवासी विनय प्रसाद के पांच साल के बेटे लक्की को हर्निया की शिकायत थी। इसकी वजह से लक्की की मां अंजू देवी ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में दिखाया तो डॉक्टर ने ऑपरेशन करने को कहा। जिसके चलते बच्चे को चार सितंबर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
बच्चा सेकेंड फ्लोर के सर्जिकल वार्ड में भर्ती था। इस दौरान उसका पिता विनय प्रसाद जो कि नशे का आदि है उसकी पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके चलते गुस्से में उसने बच्चे को पेशाब कराने के बहाने खिड़की के पास ले गया और दोनो हाथ पकड़ कर लटका दिया।
बच्चे की चीख पुकार सुनकर नीचे खड़े लोग उससे बच्चे को न फेंकने की विनती करने लगे। पत्नी भी गिड़गिड़ाने लगी। लेकिन बच्चे के पिता ने उसे फेंक दिया।नीचे खड़े लोगो ने उसे गोद में पकड़ लिया। आनन फानन में बच्चे को इमरजेंसी में ले जाया गया। लोगो ने उसके पिता को पकड़ कर पीट दिया और पुलिस के हवाले कर दिया।