Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कमलनाथ, सिंधिया जी की तरह नहीं हैं, वो विचारधारा से कांग्रेसी हैं और पद-प्रतिष्ठा के लिए कभी भी अपना मत नहीं बदलते हैंः जीतू पटवारी

कमलनाथ, सिंधिया जी की तरह नहीं हैं, वो विचारधारा से कांग्रेसी हैं और पद-प्रतिष्ठा के लिए कभी भी अपना मत नहीं बदलते हैंः जीतू पटवारी

By शिव मौर्या 
Updated Date

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शमिल होने की अटकलें हैं। कहा जा रहा है कि, कमलनाथ बेटे नकुलनाथ के साथ भाजपा में शामिल होंगे। इन चर्चाओं के बीच कमलनाथ दिल्ली भी पहुंचे हैं। हालांकि, भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, इनकार करने की बात नहीं है। मैं उत्साहित नहीं हूं, अगर ऐसी कोई बात होगी तो मैं सबसे पहले खबर करूंगा।

पढ़ें :- इतिहास गवाह है कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर जी के विचारों का विरोध किया: केशव मौर्य

इन चर्चाओं के बीच मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का अहम बयान आया है। उन्होंने कहा कि, कमलनाथ, सिंधिया की तरह नहीं हैं। कमलनाथ विचारधारा से कांग्रेसी हैं और वे पद-प्रतिष्ठा के लिए कभी भी अपना मत नहीं बदलते हैं। उन्हें जीवन में सभी पद मिले हैं। वे जा सकते हैं ये सोचना भी मैं सही नहीं मानता हूं।

इससे पहले दिग्विजय सिंह ने कहा था कि, कमलनाथ छिंदवाड़ा में हैं। मेरी कल रात उनसे बात हुई है वे छिंदवाड़ा में हैं। जिस व्यक्ति ने अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत नेहरू.गांधी परिवार के साथ की थीए वे उस समय उनके साथ खड़े थे जब पूरी जनता पार्टी और केंद्र की सरकार इंदिरा गांधी को जेल भेज रही थी। आप उनसे उम्मीद भी कैसे कर सकते हैं कि वे सोनिया गांधी के परिवार को छोड़कर जाएंगे।

 

 

पढ़ें :- कांग्रेस 24 दिसंबर को 'बाबासाहेब अंबेडकर सम्मान मार्च' का करेगी आयोजन, गृहमंत्री अमित शाह को घेरने के लिए बनाई ये योजना
Advertisement