कानपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा (Uttar Pradesh Police Service) के सीनियर अफसर और कानपुर के सहायक पुलिस आयुक्त ( ACP) मोहसिन खान पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर की एक छात्रा ने झांसा देकर सेक्स करने का आरोप लगाया है। कानपुर पुलिस ने आईआईटी छात्रा की शिकायत पर मोहसिन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोप की जांच के लिए एसीपी ट्रैफिक अर्चना के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है। जांच को प्रभावित होने से बचाने के लिए एसीपी मोहसिन खान (ACP Mohsin Khan) को तत्काल पुलिस मुख्यालय लखनऊ (Police Headquarters Lucknow) से संबद्ध कर दिया गया है।
पढ़ें :- नौतनवा भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्षो के साथ चुनाव को लेकर हुई मंथन
डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा (DCP South Ankita Sharma) ने मीडिया से बताया कि आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) की एक छात्रा ने एसीपी मोहसिन पर झांसा देकर सेक्स करने का आरोप लगाया है। छात्रा से तहरीर प्राप्त कर कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज की जा रही है। इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित की जा रही है जिसको एसीपी, ट्रैफिक अर्चना लीड करेंगी। निष्पक्ष जांच के लिए एसीपी मोहसिन को यूपी पुलिस मुख्यालय, लखनऊ (UP Police Headquarters Lucknow) से अटैच कर दिया गया है।”
मिली जानकारी के अनुसार आईआईटी कानपुर में पीएचडी (PhD in IIT Kanpur) की पढ़ाई कर रही एक स्कॉलर ने कलेक्टरगंज थाने और साइबर क्राइम ब्रांच के एसीपी मोहिसन खान (ACP Mohsin Khan) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मोहसिन खान (Mohsin Khan) आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी (Cybercrime and Criminology) की पढ़ाई कर रहे हैं, जहां छात्रा से उनकी मुलाकात हुई और आगे नजदीकियां बढ़ीं। छात्रा ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार (Police Commissioner Akhil Kumar) से शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस आयुक्त ने डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा (DCP South Ankita Sharma) को मौके पर जांच के लिए भेजा था।
मोहसिन खान (Mohsin Khan) के खिलाफ लगे आरोप प्रारंभिक जांच में सही लगने के बाद कमिश्नर के आदेश पर कल्याणपुर थाने (Kalyanpur Police Station) में मोहसिन पर रेप समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। लखनऊ के रहने वाले मोहसिन खान (Mohsin Khan) 2013 बैच के पीपीएस अफसर हैं। मोहसिन ने एक जुलाई 2015 को यूपी पुलिस (Uttar Pradesh Police) की नौकरी ज्वाइन की थी। कानपुर में मोहसिन 12 दिसंबर 2023 से तैनात हैं। इससे पहले मोहसिन की तीन-तीन साल की पोस्टिंग आगरा और अलीगढ़ में रही है।