Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanpur News : पांचवीं के छात्र का कमरे में फंदे से लटका मिला शव, दादी और मां के बयानों में उलझी मौत की गुत्थी, जांच में जुटी पुलिस

Kanpur News : पांचवीं के छात्र का कमरे में फंदे से लटका मिला शव, दादी और मां के बयानों में उलझी मौत की गुत्थी, जांच में जुटी पुलिस

By संतोष सिंह 
Updated Date

कानपुर। यूपी (UP) के कानपुर नगर जिले (Kanpur Nagar District) में मंगलवार को हनुमंत विहार (Hanumant Vihar) में कक्षा पांच के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। छात्र का शव कमरे में ही फंदे से सहारे लटका मिला। दादी और मां के अलग-अलग बयानों से छात्र के मौत की गुत्थी उलझ गई और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पढ़ें :- Video- इकरा हसन ने 'वंदे मातरम्' का भाव समझाते हुए मोदी सरकार को घेरा, ये सिर्फ गीत नहीं देश के जल, जंगल जमीन, हरियाली और निर्मल हवा की वंदना है ...

हनुमंत विहार थानाक्षेत्र के अर्रा नई बस्ती निवासी वीरेंद्र राजपूत पार्सल डिलीवरी का काम करते है और पत्नी संगीता प्राईवेट नौकरी करती है। वीरेंद्र का इकलौता बेटा गौरव चित्रा इंटर कालेज (Gaurav Chitra Inter College) में कक्षा पांच का छात्र था। वीरेंद्र अपने परिवार के साथ पहली मंजिल पर रहता था और मां रामवती और भाई नीचे रहते हैं। दादी रामवती ने बताया कि मंगलवार सुबह बेटा और बहू काम पर चले गए थे और गौरव भी स्कूल गया था। दो बजे स्कूल से लौटने के बाद कमरे की चाबी लेकर मुहल्ले के बच्चों के साथ खेलने चला गया। ज्यादा देर खेलने पर उसे डांट लगाई तो वह लौटा, लेकिन कमरे की चाबी कहीं गिरा दी।

चाबी न मिलने पर हथौड़े से कमरे का ताला तोड़ दिया और अंदर चला गया। रात आठ बजे संगीता घर वापस आई तो इंटरलॉक बंद था और चाबी लटक रही थी। वह लॉक खोलकर अंदर पहुंची, तो पंखे से दुपट्टे के सहारे बेटे का शव लटक रहा था। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संगीता ने पुलिस अनहोनी होने के आशंका जताई है।

हनुमंत विहार थाना प्रभारी राजीव सिंह (Hanumant Vihar police station in-charge Rajiv Singh) ने बताया की फोरेंसिक जांच में शरीर पर कई चोट के निशान नहीं मिले है। दादी रामवती से पूछताछ की गई तो वह बार वहीं बात दोहरा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) आने के बाद सच्चाई समाने आ सकेगी।

रिपोर्ट : सतीश सिंह

पढ़ें :- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार के अंदर से ‘प्राइवेट’ वीडियो वायरल कर वसूली करने वाला ATMS मैनेजर बर्खास्त, सीएम योगी​ तक पहुंची थी शिकायत
Advertisement