उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बुधवार को मासूम बच्चा खेलते खेलते बाथरुम में चला गया, जहां टब में भरे पानी से खेलने लगा। इसी दौरान उसमें गिरने से मौत हो गई। इस दौरान बच्चे की मां काम कर रही थी, थोड़ी देर बाद जब मां अपना बच्चा नजर नहीं आया को उसने बच्चे को ढूंढना शुरु किया। जब वह बाथरुम में गई तो बच्चे को देख उसके होश उड़ गए।
पढ़ें :- Heartbreaking video: आगरा में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बंपर में फंसे दो युवकों को घसीटता रहा ड्राइवर, नही लगाई ब्रेक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घाटमपुर निवासी गोविंद सिंह की पत्नी प्राची अपने मायके आई हुई थी। उसके साथ उसके दोनो बच्चे थे जिसमें एक बेटी औऱ दूसरा डेढ़ साल का मासूम बेटा सूर्य़ांश था। बुधवार को प्राची अपने घर में काम कर रही थी। उसका बेटा उसके पास की खेल रहा था।
खेलते खेलते वह बाथरुम में चला गया। जहां टब में पानी भरा रखा था उससे खेलने लगा। खेलते खेलते मासूम बच्चा टब में जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के समय घर के लोग दूसरे कमरे में थे। कुछ देर बाद मां को ध्यान आया तो उसने बच्चे को ढूंढना शुरु किया। उसने देखा कि बच्चा बाथरुम में पानी में टब में उल्टा पड़ा था।
घर वाले तुंरत उसको लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर घाटमपुर पुलिस पहुंची लेकिन घरवालों ने पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया। एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि बच्चे की मौत हुई थी,पुलिस गई थी लेकिन मौत पानी में खेलते हुए टब में गिरने से हुई है। परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया।