Kanpur Violence: कानपुर में पिछले शुक्रवार को हुई हिंसा को लेकर वहां पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। उपद्रवियों की शिनाख्त कर उन पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, जुमे की नमाज से पहले कानपुर में धारा 144 लागा दी गई है। इसके साथ ही पुलिस की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।
पढ़ें :- गलती से मंदिर की दान पेटी में गिरा आईफोन, जानें कैसे बन गया देवता की प्रॉपर्टी?
दरअसल, पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद वहां पर हिंसा हुई थी। वहीं, इसको देखते हुए वहां पर पुलिस प्रशासन बेहद ही सतर्क है। पूरे शहर में सख्ती बरत रही है। बता दें कि, तीन जून को कानपुर में हिंसा हुई थी। इस मामले में पुलिस उपद्रवियों को गिरफ्तार कर रही है। मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि हिंसा का मास्टरमाइंड जफर हाशमी ही है। वहीं, पुलिस ने उपद्रवियों की पोस्टर को लगाकर उनकी शिनाख्त कर रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।
लखनऊ में भी लागू हुई धारा 144
बता दें कि, राजधानी लखनऊ में भी धारा 144 लागू कर दी गयी है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से इसकी जानकारी दी गयी है। कहा गया है कि, कोरोना महामारी और आगामी त्योहारों के मद्देनजर लखनऊ में 10 जुलाई तक धारा 144 लागू करने का निर्णय लिया गया है।