Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कांशीराम जयंती: मायावती ने किया श्रद्धा-सुमन अर्पित, कहा-उनकी विरासत, संघर्ष व कारवां को पूरे तन, मन…

कांशीराम जयंती: मायावती ने किया श्रद्धा-सुमन अर्पित, कहा-उनकी विरासत, संघर्ष व कारवां को पूरे तन, मन…

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार पार्टी के संस्थापक कांशीराम के जन्मदिन पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस मौके पर बसपा सुप्रीमो ने एक्स पर लिखा कि, बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण के बाद लम्बे समय तक तिरस्कृत व बिखरे पड़े उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान कारवां को देश की राजनीति में नई मजबूती व बुलन्दी देने का युगपरिवर्तनीय कार्य करने वाले कांशीराम जी को 90वें जन्मदिन पर अपार श्रद्धा-सुमन।

पढ़ें :- मायावती ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया, जानिए वजह

इसके साथ ही लिखा कि, बामसेफ, डीएस4 व बहुजन समाज पार्टी की स्थापना कर उसके अनवरत संघर्ष के जरिए यूपी में सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके ‘बहुजन समाज’ हेतु ‘सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक तरक्की’ का जो मिशनरी लक्ष्य उन्होंने प्राप्त किया वह ऐतिहासिक एवं अतुलनीय, जिसके लिए वे बहुजन नायक बने व अमर हो गए।

उन्होंने आगे लिखा कि, उनकी विरासत, संघर्ष व कारवां को पूरे तन, मन, धन के सहयोग से आगे बढ़ाने का संकल्प जारी रखते हुए बीएसपी को अब यहां हो रहे लोकसभा आमचुनाव में अच्छा रिज़ल्ट दिलाना उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जो समतामूलक समाज की स्थापना व महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि के विरुद्ध भी योगदान होगा।

 

पढ़ें :- स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुशीनगर लोकसभा सीट पर 9 मई को करेंगे नामांकन, मायावती से नहीं बन पाई बात
Advertisement