Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Kareena Kapoor Birthday: आज 44 साल की हुई करीना कपूर, आलीशान घरों से लेकर पर्स और महंगी घड़ी का है शौक, ऐसी लग्जीरियस लाइफ जीती है ये एक्ट्रेस

Kareena Kapoor Birthday: आज 44 साल की हुई करीना कपूर, आलीशान घरों से लेकर पर्स और महंगी घड़ी का है शौक, ऐसी लग्जीरियस लाइफ जीती है ये एक्ट्रेस

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Kareena Kapoor Birthday:  21 सितंबर को एक्ट्रेस करीना कपूर का बर्थ डे होता है। आज करीना कपूर अपना 44 वां बर्थ डे सेलिब्रेट कर रही हैं।उनके बर्थ डे के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे है। एक्ट्रेस करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान और दो बच्चों के साथ मुंबई में रहती हैं।

पढ़ें :- उर्वशी रौतेला ने सऊदी अरब में रचा इतिहास, ‘कसूर 2’ और रेड सी फिल्म फेस्टिवल में सुपरस्टार का जलवा

पर क्या आप जानते है करीना कपूर के पास कई अपार्टमेंट हैं। इस बात का खुलासा अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा के शो में किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सैफ अली खान से शादी के बाद करीना ने अपने लिए लग्जरी फ्लैट खरीदा था। इसकी कीमत 43 करोड़ रुपए बताई जा रही है। मुंबई के अलावा करीना के पास विदेश में भी कई आलीशान घर हैं। एक घर स्विट्जरलैंड में है जिसकी कीमत 33 करोड़ रुपए है। अक्सर करीना कपूर अपने परिवार के साथ यहां छुट्टियां बिताने जाती हैं।

एक्ट्रेस करीना कपूर के पास आलीशान घरों के अलावा कई महंगी घड़ियां भी हैं। एक्ट्रेस करीना के पास सर्पेंटी टुबोगास घड़ी है, जिसमें 18 कैरेट गुलाबी सोने का केस सेट है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 2,710,000 रुपये है।

करीना कपूर को महंगी कारों का भी बहुत शौक है। उनके गैराज में बीएमडब्ल्यू एक्स7, Mercedes-Benz S-Class, Mercedes-Benz E-Class और ऑडी क्यू7 जैसी कारें शामिल हैं। करीना के पास कई महंगे पर्स भी हैं।

उसके पास Hermès, Chanel, Bottega Veneta, डिफरेंट clutches शामिल हैं। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक,अनुसार करीना का सबसे महंगा बैग जेट ब्लैक बिर्किन है। जिनकी कीमत 20-25 लाख रुपये है। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस करीना कपूर की कुल संपत्ति करीब 485 करोड़ रुपये है। करीना अपनी एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।

पढ़ें :- Dhurandhar Movie: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे सप्ताह ​भी फिल्म धुरंधर का बज रहा डंका, पुष्पा 2 और छावा का तोड़ा रिकॉर्ड
Advertisement