कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) में भले ही कांग्रेस ने किला फतेह कर लिया है। मगर चुनौती यहीं खत्म नहीं हुई है। कांग्रेस की अगली बड़ी चुनौती है की कर्नाटक की कमान किसे सौंपी जायें मुख्यमंत्री किसे बनाया जाएं…
पढ़ें :- कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, ये है मामला
आज शाम होगी विधायक दल की बैठक
कांग्रेस के सामने अब अगली सबसे बड़ी चुनौती कर्नाटक का मुख्यमंत्री (Karnataka Chief Minister) चुनाव है। इसको लेकर आज शाम 6 बजे मंथन के लिए पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनो की चाहत मुख्यमंत्री पद
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों ने ही चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन और फ्रंट से लीड किया था। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों ही कर्नाटक का मुख्यमंत्री (Karnataka Chief Minister) बनने की इच्छा खुलकर बता चुके हैं।
पढ़ें :- Congress 5 Guarantees: शपथ के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में 5 गारंटी को मिली मंजूरी, राहुल गांधी बोले-जो हम कहते हैं, उसे पूरा करते हैं
पोस्टर कर रहे हैं इस तरफ इशारा
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के समर्थकों ने उनके आवास के बाहर एक पोस्टर लगाया। जिसमें डी.के. शिवकुमार को कर्नाटक का मुख्यमंत्री (Karnataka Chief Minister) बनाने की मांग की है। तो दूसरी तरफ सिद्धारमैया के समर्थकों ने भी कर्नाटक का मुख्यंमत्री बनाने की मांग करने वाले पोस्टर लगाएं है।
कर्नाटक मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया (Siddaramaiah)और डीके शिवकुमार दोनों ही एक दूसरे को कांटे की टक्कर दें रहे हैं। बता दें कि सिद्धारमैया साल 2013 से 2018 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाल चुके हैं।
वहीं डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को कर्नाटक में कांग्रेस का चाणक्य माना जाता है। वे पार्टी हाईकमान के काफी करीबी माने जाते हैं जो हर मुसिबत में पार्टी के साथ खड़े नजर आते हैं। जब भी पार्टी पर संकट आया तब इन्होंने कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी का साथ दिया।