Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह इस दौरान बागलकोट जिले के बसवा जयंती समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि, जहां भी अंधेरा होता है वहां उसी अंधेरे में से कहीं न कहीं रोशनी भी निकलती है। उस समय समाज में अंधेरा था तो बसव जी अंधेरे में रोशनी जैसे निकले थे।
पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी
बसव जी ने लोकतंत्र का रास्ता हिंदुस्तान और विश्व को दिया और ये सच्चाई है। इसे मिटाया नहीं जा सकता। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, आज हम बसवा जी के सामने फूल रख रहे हैं, लेकिन जब ये जिंदा थे तब इन्हें डराया-धमकाया गया होगा। इन पर भी हमले हुए होंगे, लेकिन इन्होंने सच का रास्ता नहीं छोड़ा। इसीलिए आज हमने इनके सामने फूल रखे। जो डर जाता है उसके सामने कोई फूल नहीं रखता।
BJP सरकार, हिंदुस्तान में सबसे भ्रष्ट सरकार है।
कर्नाटक में जो भी काम करते हैं उसमें 40% कमीशन लेते हैं।
ये 40% कमीशन वाली सरकार है।
पढ़ें :- राहुल गांधी का BJP-RSS पर सीधा अटैक, बोले-परभणी में युवक दलित था और संविधान की रक्षा करने की वजह से हुई हत्या
: कर्नाटक में @RahulGandhi जी pic.twitter.com/xV6Pwg9dWX
— Congress (@INCIndia) April 23, 2023
भाजपा पर भी साधा निशाना
राहुल गांधी ने कहा कि, बसवन्ना जी ने कहा था कि समाज में कमजोर लोगों की मदद करो, उन्होंने ये नहीं कहा कि देश का सारा पैसा अरबपतियों को दे दो। इसी पर जब मैंने संसद में PM से पूछा कि आपका अडानी जी से क्या रिश्ता है? तो पहले मेरा Mic-Off किया, भाषण हटाया, फिर लोकसभा से निकाल दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि, BJP सरकार, हिंदुस्तान में सबसे भ्रष्ट सरकार है। कर्नाटक में जो भी काम करते हैं उसमें 40% कमीशन लेते हैं। ये 40% कमीशन वाली सरकार है।
राहुल गांधी ने किए ये बड़े वादे
. गृहलक्ष्मी: हर माह महिलाओं को ₹2000
. गृह ज्योति: हर माह परिवारों को 200 यूनिट फ्री बिजली
. अन्न भाग्य: हर माह परिवारों को 10 किलो चावल/माह
. युवा निधि: हर माह ग्रेजुएट को ₹3000, डिप्लोमा होल्डर को ₹1500