Karnataka Election Result: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे कल यानी 13 मई को आयेंगे। वोटों की गिनती सुबह से शुरू हो जाएगी। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दोनों पार्टियों ने बहुमत का आंकड़ा पार करने और अपने दम पर सरकार बनाने का दावा किया है।
पढ़ें :- अभिनेता एजाज खान का सोशल मीडिया पर बजता है डंका, 5.6 मिलियन फॉलोअर्स और वर्सोवा सीट लड़े चुनाव मिले सिर्फ 146 वोट
वहीं, जनता दल (सेक्युलर) ने भी अपने चुनावी भाग्य के बारे में विश्वास जताया है। कई एग्ज़िट पोल्स में जेडीएस को किंगमेकर बताया जा रहा है। वहीं, कई एग्जिट पोल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। हालांकि, वोटों की गिनती के बाद ही नतीजे स्पष्ट हो सकेंगे। बता दें कि, कर्नाटक चुनाव के नतीजे शनिवार 13 मई 2023 को घोषित किए जाएंगे। इसके लिए शनिवार सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी।
एग्जिट पोल में किसका पलड़ा भारी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर नजर डालें तो यहां पर कांग्रेस का पलड़ा भारी दिख रहा है। कई एग्जिट पोल में कांटे की टक्कर भी दिखाई गयी है। साथ ही जेडीएस को किंगमेकर भी बताया गया है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि नतीजे किस करवट बैठता है।