मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Bollywood Actor Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कार्तिक की यह फिल्म कुछ लोगों को खूब पसंद आ रही है। वहीं, कुछ लोग फिल्म को बकवास बता रहे हैं। वहीं, इस बीच कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की मां का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कार्तिक की मां कहती नजर आ रही हैं कि उन्हें कार्तिक की फिल्मल के टिकट नहीं मिल रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर सस्ता पीआर बता रहे हैं।
पढ़ें :- Ajit Pawar Plane Crash : अजित पवार के निधन पर शरद पवार बोले- यह एक पूरी तरह से है हादसा, इसमें राजनीति नहीं
मां का वीडियो शेयर कर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने लिखा- मम्मी को भी नहीं मिल रहीं टिकट्स। बहुत खुश हूं ऐसी परेशानी से। कार्तिक आर्यन ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें कार्तिक की मां फोन पर भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) का टिकट बुक करती नजर आ रही हैं। हालांकि, वो ये बताती भी नजर आ रही हैं कि रविवार की वजह से कार्तिक के सभी शोज फुल चल रहे हैं।
वीडियो देख कार्तिक के फैंस को हुई खुशी कार्तिक के इस वीडियो पर कार्तिक के फैंस हार्ट और खुशी वाले इमोजी बना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि आंटी के लिए कितनी खुशी की बात होगी ये। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि कार्तिक की मां कितना प्राउड महसूस कर रही होंगी। वहीं, एक तीसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में पूछा कि क्या आंटी ने पहले से टिकट बुक नहीं कराए थे।
सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग कार्तिक के इस वीडियो पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कार्तिक यह फिल्म फ्लॉप है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ये एक सस्ती पीआर एक्टिविटी है। एक तीसरे यूजर मे लिखा कि टिकट्स मिल रहे हैं, फिल्म देखने कोई नहीं जा रहा है।