नई दिल्ली। काशी के भीड़ प्रबंधन का समाधान निकालने के लिए विश्व भर के इनोवेटर्स को आमंत्रित किया जाएगा। इसके तहत टोयोटा मोबिलिटी फाउंडेशन (Toyota Mobility Foundation) की ओर से छावनी स्थित एक होटल में सस्टेनेबल सिटीज चैलेंज (Sustainable City Challenge) लॉन्च किया गया। वाराणसी को विश्व के तीन शहरों में से चुना गया है। बनारस के अलावा इस कार्यक्रम के लिए अमेरिका के डेट्रायट और इटली के वेनिस को भी चुना गया है। इसके तहत 9 मिलियन डॉलर (75,09,60,450 रुपये) की फंडिंग की जाएगी।
पढ़ें :- आपसी सौहार्द की मिसाल: आग़ाज़ फाउंडेशन में मकर संक्रांति पर खिचड़ी सहभोज का आयोजन
सस्टेनेबल सिटी चैलेंज (Sustainable City Challenge) से वाराणसी दुनिया भर के इनोवेटर्स को आमंत्रित कर रहा है। जो भीड़ प्रबंधन समाधान विकसित करेंगे। इससे आगंतुकों का समायोजन आसान होगा। शहर के निवासियों और पर्यटकों के लिए शहर को अधिक सुरक्षित और सुलभ बनाया जा सकेगा।
मेयर अशोक कुमार तिवारी (Mayor Ashok Kumar Tiwari) ने कहा कि धर्म एवं अध्यात्म की नगरी काशी में श्रद्धालुओं, पर्यटकों एवं स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए टोयोटा मोबिलिटी फाउंडेशन (Toyota Mobility Foundation) के सस्टेनेबल सिटीज चैलेंज (Sustainable City Challenge) में काशी का चयन हम सभी के लिए हर्ष का विषय है। वाराणसी नगर निगम और स्मार्ट सिटी के साथ नवीन आयाम प्राप्त करेंगे। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा (Municipal Commissioner Akshat Verma) ने कहा कि हम सस्टेनेबल सिटीज चैलेंज (Sustainable City Challenge) में शामिल होने के लिए गर्वित हैं। हमारा प्रयास है कि काशी को सभी के लिए सुरक्षित और अधिक सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहें। बैठक में वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, सीडीओ हिमांशु नागपाल (CDO Himanshu Nagpal) आदि ने अपने विचार रखे।
नवाचार, साझेदारी और स्थायी विरासत के तीन सिद्धांतों पर होगा काम
फाउंडेशन के कार्यक्रम निदेशक प्रस गणेश (Foundation’s program director Pras Ganesh) ने कहा कि हम गौरवान्वित महसूस करते हैं कि हम विश्व के सबसे पवित्र और ऐतिहासिक शहरों में से एक में सिटी चैलेंज पर काम करेंगे। इसमें दुनिया भर के इनोवेटर्स शहर में गतिशीलता समाधान प्रस्तुत कर सकते हैं। हम नवाचार, साझेदारी और स्थायी विरासत के तीन सिद्धांतों के अंतर्गत काम करते हैं। हमें विश्वास है कि यह प्रोजेक्ट मानव केंद्रित भीड़ प्रबंधन समाधानों को विकसित करने की क्षमता रखता है। जिन्हें समान समस्याओं का सामना करने वाले अन्य शहरों में भी लागू किया जा सकता है।
पढ़ें :- VIDEO-एक्ट्रेस पार्वती ने बचपन में हुई घिनौनी हरकत और शोषण का किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-'मुझे बहुत दर्द हुआ था'
धार्मिक पर्यटन के लिए होगा अभिनव समाधान
चैलेंज वर्क्स शहर और समाज के निदेशक कैथी नॉथस्टाइन (Kathy Nothstein, Director of Challenge Works City and Society) ने कहा कि धार्मिक पर्यटन के एक महत्वपूर्ण स्थल के रूप में, सस्टेनेबल सिटीज चैलेंज एक वैश्विक आमंत्रण है जो अभिनव समाधानों के लिए है। इसका मतलब है कि दुनिया भर के लोग इसमें भाग ले सकते हैं जिससे शहर को और बेहतर बनाया जा सके।