Katrina Kaif becomes victim of deepfake: कैटरीना कैफ बीते दिन 22 जनवरी को अयोध्या पहुंची थीं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान उनके ट्रेडिशनल अंदाज ने खूब सुर्खियां बटोरी. लेकिन, दूसरी ओर एक्ट्रेस को अपनी वायरल वीडियो से परेशान हैं. दरअसल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के डीपफेक टूल ने कटरीना को परेशान कर रखा है.
पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
हालांकि, उनके अलावा भी कई अभिनेत्रियां इसका सामना कर चुकी हैं. लेकिन, कटरीना के साथ ऐसा दूसरी बार हुआ है. कटरीना के साथ इस वीडियो में ऋतिक रोशन भी मौजूद हैं. डीपफेक वीडियो का सबसे पहले रश्मिका मंदाना शिकार हुई थीं.
इसके बाद आलिया भट्ट और नोरा फतेही का भी वीडियो वायरल हुआ था. अब कटरीना दूसरी बार इसका शिकार हुई हैं. वीडियो में वो एकदम सहजता के साथ तुर्की भाषा बोलती दिख रही हैं. दरअसल, ये वीडियो 2014 का है, जब इनकी फिल्म बैंग बैंद पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस वीडियो में दोनों अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे.