Kawasaki Ninja Series Discount : इंडिया कावासाकी मोटर्स त्योहारी सीजन से पहले अपनी लोकप्रिय निंजा सीरीज पर ऑफर की घोषणा की है। ये ऑफर 1 सितंबर से शुरू हो चुका है और 31 सितंबर तक जारी रहेगा। छूट का इस्तेमाल बाइक की ऑन-रोड कीमत या कावासाकी डीलरशिप पर एक्सेसरीज़ या सर्विस पैकेज खरीदने के लिए किया जा सकता है। आने वाले महीनों में कावासाकी इस तरह के और भी ऑफ़र पेश कर सकती है। आइये जानते है पूरी डिटेल्स।
पढ़ें :- Triumph 2025 Speed Twin 900 : इस बाइक की कीमत 8.89 लाख है , जानें खसियत और फीचर्स
कावासाकी मोटर्स अपनी एंट्री-लेवल स्पोर्टबाइक निंजा 300 पर 10,000 रुपये की छूट दे रही है । यह छूट वाउचर के रूप में उपलब्ध है और इसे बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 3.43 लाख रुपये (छूट को छोड़कर) पर भुनाया जा सकता है। यह सीमित अवधि का ऑफर है और केवल 30 सितंबर, 2024 तक वैध है।
निंजा 300 के अलावा, कावासाकी ने निंजा 500 और निंजा 650 पर भी इसी तरह की छूट की घोषणा की है।
निंजा 650 में 649 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है जो 8000 आरपीएम पर 68 एचपी और 6700 आरपीएम पर 64 एनएम का टॉर्क देता है। इस मॉडल की कीमत फिलहाल भारत में 7.16 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।