kedarnath yatra 2025 : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा एक बार फिर प्रभावित हुई है। उत्तराखंड में कुदरत कहर बरपा रहा है। रविवार की भारी बारिश से नदियों में पानी का स्तर बढ़ गया है, साथ ही भूस्खलन (landslide) से केदारनाथ हाईवे कई जगहों पर बंद हो गया है। बारिश के कहर को देखते हुए तीर्थ यात्रियों को सोनप्रयाग (Sonprayag ) में ही रोक दिया गया है। अलकनंदा (Alaknanda) और मंदाकिनी नदी विकराल रूप (Mandakini river takes a monstrous form) धारण करके बह रही है। बद्रीनाथ व केदारनाथ हाइवे (Badrinath and Kedarnath Highway) पर भी जगह-जगह बोल्डर व मलबा गिर रहा है। केदारनाथ हाइवे के मुनकटिया में पहाड़ी (Kedarnath Highway Munkatiya Hill)से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने से रास्ता बंद हो गया है। केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग में ही रोक लिया गया है।
पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला
वहीं बदरीनाथ हाइवे सिरोबगड़ में बंद पड़ा है। राजमार्गों को खोलने को लेकर एनएच विभाग की मशीनें जुटी हुई हैं। बारिश इसी प्रकार होती रही तो दिक्कतें अधिक बढ़ सकती हैं। इसके अलावा गौरीकुंड से केदारनाथ धाम (Gaurikund to Kedarnath Dham) तक का पैदल रास्ता भी खतरे से खाली नहीं है, यहां जगह-जगह मलबे और चट्टानें गिर रही हैं। राजमार्ग के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया। भूस्खलन की चेतावनी भी जारी की गई है। प्रशासन ने यात्रियों से यात्रा स्थगित करने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।