नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के सेहत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। ईडी की कस्टडी में सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है। डॉक्टरों का कहना है कि केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार ऊपर नीचे हो रहा है। सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) का शुगर लेवल 46 तक गिर गया है। इस बारे में डॉक्टरों का कहना शुगर लेवल का इतना नीचे जाना बहुत खतरनाक हो सकता है।
पढ़ें :- दिल्ली हाईकोर्ट ने पी चिदंबरम को दी बड़ी राहत, एयरसेल-मैक्सिस मामले में ट्रायल कोर्ट की कार्रवाई पर लगाई रोक
इस बात की जानकारी दिल्ली सीएमओ ऑफिस ने दी है। सीएम कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार ऊपर-नीचे हो रहा है और गिरकर 46 पर आ गया है। डॉक्टरों का कहना है कि शुगर लेवल का इतना नीचे जाना बहुत खतरनाक है। सीएम ऑफिस ने हेल्थ अपडेट के साथ प्रिसक्रिप्शन भी शेयर किया है, जिससे साफ पता चलता है कि शुगर लेवल की जांच कब हुई और शुगर लेवल कितना है।
बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई हो रही है। अब हाईकोर्ट शाम साढ़े चार बजे अपना फैसला सुनाएगा। इससे पहले बुधवार को सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मंगलवार की शाम को जेल में अपने पति से मिलने गई। उन्हें डायबिटीज है, शुगर लेवल ठीक नहीं चल रहे, लेकिन निश्चय दृढ़ है। वे बहुत सच्चे देशभक्त निडर और साहसी व्यक्ति हैं। उनकी लंबी आयु, सेहत और सफलता की कामना करना। उन्होंने कहा है मेरा शरीर जेल में है। लेकिन, आत्मा आप सबके बीच है। आंखें बंद करो तो मुझे अपने आस-पास ही महसूस करोगे।