Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Kenya road accident : केन्या बस दुर्घटना में 5 भारतीयों की गई जान , खाई में गिरने से घायल हुए 27 लोग

Kenya road accident : केन्या बस दुर्घटना में 5 भारतीयों की गई जान , खाई में गिरने से घायल हुए 27 लोग

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kenya road accident :  केन्या में एक बस उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब वह खाई में गिर गई। हादसे में कम से कम 5 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है। ये लोग कतर में रह रहे थे और छुट्टियां मनाने के लिए केन्या गए थे। हादसे की जानकारी दोहा स्थित भारतीय दूतावास ने दी है। दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कतर से 28 भारतीयों का एक समूह केन्या की यात्रा पर था, जहां बस दुर्भाग्यपूर्ण रूप दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें वो सफर कर रहे थे।’’  नैरोबी में भारतीय उच्चायोग के अधिकारी मौके पर हैं और घायलों को हरसंभव मदद मुहैया करा रहे हैं।

पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर

खाई में गिर गई बस
‘द गल्फ टाइम्स’ अखबार ने बताया कि जिस बस में भारतीय पर्यटक यात्रा कर रहे थे वह नियंत्रण से बाहर हो गई और उत्तरपूर्वी काउंटी न्यांदरुआ में एक खाई में गिर गई। अखबार ने सामुदायिक सूत्रों के हवाले से कहा कि दुर्घटना में दक्षिण भारत के कम से कम 5 पर्यटकों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान अभी तक सत्यापित नहीं हो पाई है, जबकि 27 लोग घायल हैं। घायलों को केन्या के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Advertisement