Kenya Violence : केन्या में सरकार की प्रस्तावित टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहा है। खबरों अनुसार, नैरोबी में कम से कम 5 लोगों की इस हिंसा में मौत हो गई है और 150 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इस हिंसा के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए सावधान रहने की सलाह दी है।
पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
भारत ने केन्या में रहने वाले अपने नागरिकों को सलाह देते हुए कहा है कि वे सरकार द्वारा प्रस्तावित कर वृद्धि के खिलाफ पूर्वी अफ्रीकी देश में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच अत्यधिक सावधानी बरतें और गैर-जरूरी आवाजाही को प्रतिबंधित करें।
प्रदर्शनकारियों ने नए टैक्स प्रस्तावों के खिलाफ संसद के एक हिस्से में आग लगा दी। वे संसद के बाहर लगे बैरिकेड्स को पार कर अंदर घुस गए, जहां सांसद बिल पर चर्चा कर रहे थे। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में आग लगा दी। इस दौरान पुलिस की फायरिंग में 5 लोगों को मौत हो गई। वहीं 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।