Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Kerala High Court : आपत्तिजनक मैसेज मामले में व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को दी बड़ी राहत

Kerala High Court : आपत्तिजनक मैसेज मामले में व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को दी बड़ी राहत

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। केरल हाईकोर्ट (Kerala High Court) ने व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Group) के एडमिन हैं तो आपके लिए राहतभरी खबर है। यदि आप भी किसी व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Group) के एडमिन हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें। केरल हाईकोर्ट (Kerala High Court)  ने अपने एक फैसले में कहा कि किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Group) में आने वाले किसी भी आपत्तिजनक मैसेज के लिए ग्रुप एडमिन परोक्ष रूप से जिम्मेदार नहीं होगा। कोर्ट ने यह फैसला एक मामले की सुनवाई के बाद सुनाया है।

पढ़ें :- मायावती ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया, जानिए वजह

बता दें कि मार्च 2020 में ‘फ्रेंड्स’ नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Group) में एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें यौन कृत्यों में शामिल बच्चों को दिखाया गया था। इस ग्रुप को भी याचिकाकर्ता ने ही बनाया था और वही एडमिन थे। याचिकाकर्ता के अलावा दो अन्य भी एडमिन थे, जिनमें से एक आरोपी था।

पहले आरोपी के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (Information Technology Act) , 2000 की धारा 67 बी (ए), (बी) और (डी) और यौन अपराध से बच्चों के संरक्षण अधिनियम की धारा 13, 14 और 15 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। बाद में एडमिन होने के नाते याचिकाकर्ता को भी आरोपी बनाया गया जिसके बाद याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

कोर्ट ने कहा कि एक व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Group)  के एडमिन के पास अन्य सदस्यों पर एकमात्र विशेषाधिकार यह है कि वह ग्रुप से किसी भी सदस्य को हटा सकता है या एड कर सकता है। किसी व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Group)  का कोई सदस्य ग्रुप में क्या पोस्ट कर रहा है, इस पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है। वह किसी ग्रुप के मैसेज को मॉडरेट या सेंसर नहीं कर सकता है।

जस्टिस कौसर एडप्पागथ ने कहा कि आपराधिक कानून में परोक्ष दायित्व (Vicarious liabilty) केवल तभी तय किया जा सकता है, जब कोई कानून ऐसा निर्धारित करे और फिलहाल आईटी एक्ट में ऐसा कोई कानून नहीं है। उन्होंने कहा कि एक व्हाट्सएप एडमिन आईटी अधिनियम के तहत मध्यस्थ नहीं हो सकता है।

पढ़ें :- कांग्रेस दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण छीनकर उसे धर्म के नाम पर देना चाहती है: पीएम मोदी
Advertisement