Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर निशाना, कहा-आप नहीं चाहते हैं ओबीसी का कोई दूसरा बड़ा नेता बन पाए

केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर निशाना, कहा-आप नहीं चाहते हैं ओबीसी का कोई दूसरा बड़ा नेता बन पाए

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने आज सुभासपा और प्रसपा से अपना गठबंधन तोड़ लिया है। सपा की तरफ से कहा गया है कि आपको जहां पर ज्यादा सम्मान मिल रहा है वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की तरफ से ये पत्र शिवपाल यादव और ओमप्रकाश राजभर को लिखा गया है।

पढ़ें :- CISCE Board Result 2024 : माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे पास, जानें 10वीं-12वीं में मिले कितने नंबर

वहीं, ओमप्रकाश राजभर और शिवपाल यादव ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गठबंधने से अलग होने का फैसला लिया है। इसको लेकर भाजपा ने भी समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Deputy CM Keshav Maurya) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से पूछा है कि आप सीएम थे तो किस ओबीसी नेता को डिप्टी सीएम बनाया था? दरअसल, पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे जल्द ही सपा का गठबंधन टूट जाएगा।

केशव मौर्य ( Keshav Maurya)  ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘सपा अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी आप पिछड़े वर्ग के किसी भी नेता के बढ़ते क़द को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। आप चाहते हैं, ओबीसी का कोई दूसरा बड़ा नेता न हो, आप पिछड़ों के विरोधी हैं। जब आप सीएम थे तब ओबीसी के किस नेता को डिप्टी सीएम बनाया। इसके साथ ही कहा कि पिछड़ों का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ है।

Advertisement