Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. खीर और दही चेहरे के लिए होता है बेहद लाभकारी

खीर और दही चेहरे के लिए होता है बेहद लाभकारी

By प्रिया सिंह 
Updated Date

चिलमिलाती धूप में हर कोई निकलने से कतराते है गर्मी के कारण लोगों के चेहरे पर तरह-तरह के दाने मुहासे दाग धब्बे निकल जाते हैं जिसका उपाय करने करने के लिए लोग तरह-तरह की केमिकल सारे प्रोडक्ट को यूज करते हैं जो हमारे चेहरे के लिए काफी हानिकारक होता है लेकिन आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ही घरेलू उत्पादों के बारे में जिस के उपयोग से आपके चेहरे पर काफी निखार और रंगत आएगी|

पढ़ें :- Health And Fitness : फिट रहने के लिए अपनाएं अच्छी आदतें , थकान महसूस नहीं होगी

यूं तो कई तरह के फेस मास्क को इस्तेमाल में लाया जा सकता है, खीर और दही में कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है, इसका इस्तेमाल सिर्फ खाने में ही नहीं, बल्कि शरीर पर लगाने के लिए भी किया जाता है।

वैसे खीर और दही कई लोग इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि खीर और दही कई बीमारियों से बचाव कर सकता है।

दाग-धब्बों से राहत – खीर और दही को पुरे चेहरे पर लगाएं यह, जो डेड स्किन को रिमूव करता है। इससे चेहरे की डलनेस दूर होती है। रोजाना इसके सेवन से चेहरों पर हुए दाग धब्बों खत्म हो जाता है।

टैनिंग से बचाव – अक्सर लोग टैनिंग से काफी परेशान रहते है। इस गर्मी में लोग अक्सर बाहर जाते है जिसके कारण यह समस्या होता है। ऐसे में खीर और दही से मसाज कर सकते हैं।

पढ़ें :- Summer Health Care Tips : छाछ का सेवन शरीर को ठंडा रखता है , गर्मी के मौसम में खाएं दही

पिंपल्स दूर करने के लिए –  खीर और दही को चेहरे के कील मुहांसों या एक्ने की समस्या को दूर करने में भी कारगर होता है। खीर और दही को नमी देने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। खीर और दही में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को आवश्यक पोषक तत्व देकर इसे मॉइस्चराइज करने का काम कर सकते है|

 

Advertisement