Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. मैं ऐश्वर्या राय से शादी का वादा ना करूं, खेसारी लाल के बयान ने मचाया बवाल

मैं ऐश्वर्या राय से शादी का वादा ना करूं, खेसारी लाल के बयान ने मचाया बवाल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। लेकिन कुछ समय से वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खेसारी को लेकर खबर आई थी शादीशुदा होकर भी वह काजल राघवानी को डेट कर रहे हैं और जल्द शादी करने वाले हैं। लेकिन अब सच्चाई सामने आ गई।

पढ़ें :- एआर रहमान, बोले- मुस्लिम होने की मिली सजा? बीते आठ वर्षों में सांप्रदायिक सोच की वजह से बॉलीवुड में मिला कम काम

आपको बता दें, काजल राघवान (Kajal Raghwani) ने कहा था कि खेसारी लाल यादव अपनी पत्नी को धोखा दे रहे थे। वह जैसे पर्दे पर दिखते हैं वैसे रियल लाइफ में नहीं हैं। काजल का कहना था कि वह अब तक परिवार की वजह से चुप थीं लेकिन खेसारी ने उन्हें काफी बदनाम करने की कोशिश की थी। काजल ने ये भी दावा किया कि खेसारी उनके लिए अपनी पत्नी को तलाक भी देने को राजी थे और फिर वह दोनों शादी कर लेते।

दिए इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव ने काजल के आरोपों को झूठा ठहराया। एक्टर से जब काजल संग शादी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘जिनकी बातों में कोई बात ना हो उनकी बातों पर बात करके आप बात बर्बाद नहीं कर सकते। मैं ऐश्वर्या राय को भी शादी का वादा ना करूं तो इनकी कोई औकात ही नहीं है।’

खेसारी लाल यादव ने आगे कहा कि, ‘मैं दीपिका पादुकोण को ना बोलूं कि हम तुमसे शादी करेंगे। मैं इतना भी बेकार इंसान नहीं हूं कि उनकी जाकर बेइज्जती कराके आऊं। वो हमेशा जहां भी गई खुद को बेइज्जत करके गई हैं इसमें मेरा कोई लेना-देना नहीं है। वह सम्मानित एक्ट्रेस हैं. मैं तो किसी की धज्जियां न उड़ाऊंगा वह बात अलग है कि उन्होंने खुद ऐसा किया।’

 

पढ़ें :- पूर्व सांसद और अभिनेता गोविंदा ने बीएमसी चुनाव को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया, डेवलमेंट और ग्रोथ पर दिया अपना विजन
Advertisement