Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने खो-खो विश्व कप में इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला टीम ने नेपाल को हराकर खो-खो विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। ये फाइनल मुकाबला दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में प्रियंका इंगले की अगुआई वाली टीम ने नेपाल को 78-40 से मुकाबला जीत लिया। इस मैच में मेजबान टीम ने विपक्षियों पर पूरे समय दबाव बनाए रखा।
पढ़ें :- ICC U-19 ODI World Cup 2026 : भारत के सामने अमेरिका को 107 रनों पर ढेर, हेनिल पटेल ने झटके पांच विकेट
बता दें कि, शनिवार शाम खेले गये सेमीफाइनल में भारतीय महिला खो खो टीम ने दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 66-16 से धूल चटा दी थी, जबकि पड़ोसी देश नेपाल ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में युगांडा को 89-18 से हराया था।