Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Kia और Hyundai ने वापस बुलाईं अपनी 35 लाख कारें, ग्राहकों को दी गयी ये खास सलाह

Kia और Hyundai ने वापस बुलाईं अपनी 35 लाख कारें, ग्राहकों को दी गयी ये खास सलाह

By Abhimanyu 
Updated Date

Kia and Hyundai Recalled Cars: वाहन निर्माता किआ (Kia) और हुंडई (Hyundai) ने अमेरिका में अपनी लगभग 34 लाख कारों को वापस बुलाया है। कंपनियों ने तकनीकी खराबी के कारण अपनी कारों को वापस बुलाया है। जिसमें हुंडई की सैंटा-फे और किआ सोरेंटो एसयूवी के साथ-साथ, 2010 से लेकर 2019 तक के अलग-अलग मॉडल शामिल हैं। इसके अलावा गाड़ी मालिकों से अपनी-अपनी कारों को इनके इंजन में आग लगने की आशंका के चलते, घर से बाहर पार्क करने की सलाह दी गयी है।

पढ़ें :- Ampere Electric Scooters Discount : एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर दे रही शानदार छूट,सेव करें बचाएं हजारों रुपये

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूएस नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से जानकारी दी गयी है कि एंटी-लॉक कंट्रोल से फ्यूल लीक हो सकता है। जिसकी वजह से कार में इलेक्ट्रिक शॉट होने की संभावना है। ऐसे में खड़ी या चलती हुई कार में आग लग सकती है। हुंडई और किआ दोनों कंपनियों ने बताया है कि ऑथराइज डीलर्स एंटी लॉक ब्रेक को बिना किसी चार्ज के बदलेंगे, जिसे किआ डीलरशिप पर 14 नवंबर से और हुंडई डीलरशिप पर 21 नवंबर से बदला जाएगा। हुंडई को यूएस में 21 आग, 22 थर्मल इंसिडेंट्स की शिकायत मिली है। जबकि किआ को 10 आग की घटनाओं और पार्ट्स के पिघलने की शिकायत मिली हैं।

Advertisement