Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. किम कार्दशियन के पैर में लगी गंभीर चोट, बैसाखी के सहारे चलने पर हुई मजबूर

किम कार्दशियन के पैर में लगी गंभीर चोट, बैसाखी के सहारे चलने पर हुई मजबूर

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई :टीवी स्टार किम कार्दशियन के पैर में गंभीर चोट लग गई। मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार दर्द से राहत के लिए उन्होंने डॉक्टर से सलाह ली है। किम ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो बैसाखी के सहारे चलती नजर आईं।

पढ़ें :- Paris Robbery Case: Kim Kardashian के पेरिस डकैती मामले की सुनवाई शुरू

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर अपने पैर की एक तस्वीर डाली, जिसमें वह ब्लैक वॉकिंग मेडिकल बूट पहने हैं। चलने के लिए उन्होंने साथ में बैसाखी भी पकड़ रखी है। तस्वीर के साथ किम ने अपने दर्द का इजहार भी निराले अंदाज में किया है। लिखा, “छुट्टियां मनाने के लिए मेरा पैर टूट गया।” हालांकि, किम ने अपने फॉलोअर्स को यह नहीं बताया कि यह घटना कैसे हुई। मशहूर किम कार्दशियन सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। हेल्थ अपडेट देने से पहले शुक्रवार को उन्होंने अपने बेटे (सेंट) के साथ तस्वीरें शेयर की थीं। तस्वीरों के साथ किम ने लिखा था, “मेरा बर्थडे बॉय सेंट आज 9 साल का हो गया।”

मैं अपनी तस्वीरें देख रही हूं और मैंने गौर किया कि हमारी ज्यादातर तस्वीरें गले लगते हुए हैं। मैं विश करती हूं कि मेरा यह छोटा बच्चा हमेशा ऐसा ही रहे! जन्मदिन मुबारक हो। मैं तुमसे प्यार करती हूं।“ तस्वीरों में किम बेटे को दुलारती नजर आ रही हैं। मां बेटे के ये पल दिल जीतने वाले हैं।

Advertisement