Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. आमिर खान से तलाक पर बोली किरण राव “मैं खुश हूं..मुझे जरा भी अकेलापन नहीं होता महसूस क्योंकि..”

आमिर खान से तलाक पर बोली किरण राव “मैं खुश हूं..मुझे जरा भी अकेलापन नहीं होता महसूस क्योंकि..”

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
Kiran Rao on divorce from Aamir Khan

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और किरण राव के तलाक को तीन साल हो चुके हैं। दोनों ने 16 साल का लंबा सफर तय करने के बाद 2021 में अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया था। तलाक के बाद भी उनके बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है।

पढ़ें :- Aamir Khan Youtube Channel: मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने लॉन्च किया आमिर खान टॉकीज, जाने क्या है ख़ास

हाल ही में, उन्होंने ‘लापता लेडीज’ का निर्देशन किया, जिसे आलोचकों और दर्शकों दोनों से बेहतरीन रिएक्शन मिले। ‘फेय डिसूजा’ शो पर हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने तलाक के बारे में खुलकर बात की है।

किरण राव ने कहा, ‘मुझे लगता है कि रिश्तों को समय-समय पर फिर से परिभाषित करने की आवश्यकता है क्योंकि जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं इंसान के रूप में हम बदलते हैं। हमें अलग-अलग चीजों की जरूरत है और मुझे लगा कि यह (तलाक) मुझे खुश करेगा और ईमानदारी से कहूं तो इसने मुझे बहुत खुश किया है। यह एक बहुत ही सुखद तलाक है।’

दोनों अक्सर परिवार और अपने बेटे के साथ वक्त बिताते नजर आते हैं। हाल ही में आमिर और किरण ने ‘लापता लेडीज’ फिल्म में के लिए कोलैबोरेट किया था। ये फिल्म काफी पसंद की गई।

किरण राव ने आगे कहा, ‘जब मेरी शादी नहीं हुई थी तब मैं लंबे समय तक अकेली रही थी। मैंने शादी से पहले अपनी लाइफ और आजादी का पूरा आनंद लिया। उस वक्त मुझे अकेलापन महसूस होता था, लेकिन अब नहीं क्योंकि मैं अपने बेटे आजाद के साथ हूं।

पढ़ें :- मिस्टर परफेक्शनिस्ट की लाइफ में क्या फिर से हुई प्यार की एंट्री, जाने कौन हैं मिस्ट्री गर्ल

मुझे लगता है कि ज्यादातर लोग तलाक के बाद अकेलापन महसूस करके परेशान होते हैं, लेकिन मुझे ये कभी भी महसूस हुआ ही नहीं, क्योंकि मुझे आमिर और अपने परिवार का पूरा सपोर्ट मिला है। इसलिए, असल में, यह केवल अच्छी चीजें ही रही हैं।

यह एक बहुत ही खुशहाल तलाक रहा है।’ आज भी हमारे बीच प्यार है… किरण ने कहा, ‘हमे अलग होने के लिए सिर्फ एक कागज (डिवोर्स पेपर) की जरूरत थी। लेकिन ये हम जी जानते हैं कि सही मायने में हम एक दूसरे के लिए क्या मायने रखते हैं। आज भी हमारे बीच बहुत सारा प्यार, बहुत सारा सम्मान है, बहुत सारा पास्ट है, जिसे मैं कभी खोना नहीं चाहती।’

 

Advertisement