Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सरकार वादों से मुकर गई, इसलिए किसानों को अपने हक के लिए फिर से करना पड़ रहा है आंदोलन : नरेश टिकैत

सरकार वादों से मुकर गई, इसलिए किसानों को अपने हक के लिए फिर से करना पड़ रहा है आंदोलन : नरेश टिकैत

By संतोष सिंह 
Updated Date

 बागपत। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत (National President Chaudhary Naresh Tikait) ने कहा कि किसानों की मांग पूरी नहीं की तो भाकियू (BKU)  कार्यकर्ता आंदोलन में भाग लेंगे। किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर 17 फरवरी को सिसौली में होने वाली पंचायत में रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने दोबारा से कहा कि राजनीति में दुश्मन कब दोस्त बन जाए इसका पता नहीं चलता है। कल तक सरकार की नीतियों का विरोध करने वाले चौधरी जयंत सिंह (Chaudhary Jayant Singh)  ने अब भाजपा (BJP) से गठबंधन कर लिया।

पढ़ें :- Kisan Andolan: फिर दिल्ली कूच करेंगे किसान, शंभू बॉर्डर से सरवन सिंह पंधेर का एलान

किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया तो भाकियू भी आंदोलन में लेगी भाग 

भाकियू (BKU)  के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) बृहस्पतिवार को बागपत के कासिमपुर खेडी गांव में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह (State Vice President Rajendra Singh) के आवास पर पत्रकार वार्ता कर रहे थे। जहां उन्होंने कहा कि सरकार किसान विरोधी है। सरकार अपने वादों से मुकर गई है। किसानों को अपने हक के लिए फिर से आंदोलन करना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया तो भाकियू (BKU) भी आंदोलन में भाग लेगी। उन्होंने शुक्रवार को भारत बंद (Bharat Bandh) में सहयोग करने का आह्वान किया। 17 फरवरी को सिसौली में पंचायत की जाएगी। इसमें विचार-विमर्श के बाद महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि चौधरी जयंत सिंह (Chaudhary Jayant Singh) किसानों के साथ सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे थे। लेकिन आज उनके साथ गठबंधन कर लिया है। उन्होंने कहा कि चौधरी जयंत सिंह (Chaudhary Jayant Singh)  को सरकार के साथ गठबंधन करने से पहले सलाह मशवरा करना चाहिए था।

पढ़ें :- किसान आंदोलन में नाना पाटेकर की एंट्री, किसानों से बोले- सरकार से कुछ मत मांगो, तय करो सरकार किसकी लानी है?
Advertisement