Kisan Andolan: स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, एमएसपी पर गारंटी समेत अपनी अन्य मांगों को लेकर किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं। इस दौरान हरियाणा के शंभू बॉर्डश्र पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस छोड़ी तो किसानों ने भी पथराव किया। आज फिर दिल्ली कूच के लिए किसान तैयार हैं। आज भी पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले दागे गए हैं और किसान दिल्ली कूच करने पर अड़े हैं। वहीं, पुलिस के साथ झड़प में अब तक सैकड़ों प्रदर्शनकारी और पुलिस घायल हो चुके हैं।
पढ़ें :- UP Rain Alert: ठंड के बीच यूपी में कल से शुरू हो सकती है बारिश व ओलावृष्टि, इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
किसानों पर दागे आंसू गैस के गोले
अंबाला के पास शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर ’दिल्ली चलो’ मार्च के तहत हरियाणा की सीमा पर बैरिकेड हटाने का नये सिरे से प्रयास किया। किसान नेता शंभू सीमा पर बहुस्तरीय बैरिकेड हटाकर ’दिल्ली कूच’ की अपनी योजना पर आगे बढ़ने से पहले एक बैठक करेंगे।
रेलवे ट्रैक जाम करने का किया एलान
इन सबके बीच भारतीय किसान यूनियन ने बड़ा एलान किया है। उनकी तरफ से पंजाब में रेलवे ट्रक जाम करने की घोषणा की गयी है। गुरुवार दोपहर 12 बजे से ट्रैक जाम करने का ऐलान किसानों ने किया है। किसानों के इस कदम से सरकार की और ज्यादा मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
केंद्र के साथ होगी बैठक, शाम तक किसानों ने कूच रोका
किसानों के अनुसार, केंद्र की तरफ से मीटिंग की कॉल आई है। इसके बाद किसानों ने शाम तक कूच रोक दिया है। बैठक के नतीजे पर आगे की रणनीति बनेगी।