नई दिल्ली। केंद्र सरकार किसानों के लिए भी कई तरह की योजनाएं चला रही है। इन्हीं में से एक है किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) योजाना। जिसके तहत किसानों को खेती, पशुपालन, मछली पालन जैसे कामों के लिए कम ब्याज पर लोन दिया जाएगा। इस योजना के तहत किसान बीज, खाद, सिंचाई, फसल कटाई और अन्य कृषि कार्यों के लिए लोन ले सकते हैं। वहीं किसानों को सरकार की इस योजना के तहत 4 फीसदी ब्याज दर पर लोन मिल सकता है। तो चलिए इसी जुड़ी सभी जानकारी बताते हैं।
पढ़ें :- सीएम योगी ने पैरेंट्स से की अपील, बोले-'छोटे बच्चों को न दें स्मार्ट फोन, वरना चला जाएगा डिप्रेशन में '
बता दें कि,1998 किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) भारत सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के तरफ से शुरू किया गया था। किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के तहत किसानों को 5 लाख तक लोन देने की घोषणा की गई है। ये लोन किसानों को कम ब्याज दर पर खेती के खर्चों के लिए दिया जाता है। किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के जरिए देश के किसान बीज, खाद, कीटनाशक, सिंचाई, फसल कटाई जैसे सभी जरूरी कामों को पूरा करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
वहीं किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1.45 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की गई है। यानी कि इसके तहत किसानों को लाभ मिलेगा, वह कम ब्याज दर पर इस योजना के तहत 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं। इसके अलावा अगर लोन का समय पर भुगतान करेंगे तो ब्याज घटकर 4 फीसदी तक हो सकता है।
किन्हें मिलेगा लाभ
भारत सरकार की इस योजना का लाभ पाने के लिए किसाना की न्यूनतम आयु सीमा 18 से 75 वर्ष तक होनी चाहिए ।
पढ़ें :- RedMagic 11 Air का डिज़ाइन और कलर वेरिएंट आधिकारिक तौर पर सामने आए, कई फीचर्स का भी खुलासा
जरूरी दस्तावेज
इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक के पास वोटर आईडी (Voter ID), पैन कार्ड ( PAN Card) या आधार कार्ड (Aadhar Card) की जरूरत होगी। भूमि रिकॉर्ड होना चाहिए।इसके साथ ही आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक (Bank Passbook) की कॉपी होनी चाहिए।
कैसे अप्लाई करें?
आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, [https://pmkisan.gov.in](https://pmkisan.gov.in)पर जाएं और KCC फॉर्म सेक्शन से फॉर्म डाउनलोड करके सारी जरूरी जानकारी और डाक्यूमेंट्स भरें। इसके बाद फॉर्म में भरी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें। इसके बाद इसे सबमिट कर दें। वहीं फॉर्म जमा करने के बाद डाक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी और प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्ड दिया जाएगा।