Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Kitchen Tips: बारिश के मौसम में कीचन और सिंक की बद्बू को ऐसे करें दूर

Kitchen Tips: बारिश के मौसम में कीचन और सिंक की बद्बू को ऐसे करें दूर

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बारिश के मौसम में घर में सीलन होने लगती है। जिससे घर में अजीब से बद्बू सी आने लगती है। साथ की कीचन और शिंक में गंध आती रहती है। बदबू के साथ साथ मक्खियां और मच्छर भी आने लगते है।

पढ़ें :- Kitchen Tips: फ्रिज में भूलकर नहीं रखनी चाहिए ये चीजें, हो सकती है जल्दी खराब

अक्सर बर्तन साफ करते समय अक्सर हम थाली में रखी जूठन और ग्रेवी को शिंक में ही बहा देते है। जिससे बदबू आने लगती है। आज हम आपको कुछ ट्रिक बताने जा रहे जिसे फॉलों करके आप बद्बू की समस्या से छुटकारा पा सकते है।

अधिकतर घरों में सिंक स्टील का होता है। स्टील के सिंक को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडे का इस्तेमाल कर सकती है। बेकिंग सोडे का सिंक में इस्तेमाल करने से सिंक के कोने में छुपी गंदगी दूर होगी।

साथ ही सिंक की बद्बू को भी दूर भगाता है। बस आपको करना ये है कि सिंक में बैकिंग सोडे को छिड़क दें। कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। कुछ देर बाद स्क्रब से साफ कर धो लें। इससे सिंक से बदबू दूर होती है।

किचन में बद्बू और मक्खियों को दूर भगाने के लिए नेप्थलीन की गोली का इस्तेमाल कर सकते है। इन गोलियों का इस्तेमाल करने से बद्बू और मक्खियां दूर होती है। इसके अलावा एक कटोरी में कॉफी पाउडर को डालें और उसे कपड़ों की अलमारी में रख दें। कॉफी पाउडर और अल्मारी से बद्बू से निजात दिलाएगा। इसके अलावा कपूर को जलाकर कमरे में रखने से सीलन और बदबू दूर होती है।

पढ़ें :- Kitchen hacks: इस्तेमाल करते करते चाय की छन्नी जलकर हो गई है काली, तो इस ट्रिक से चमक कर हो जाएगी नई
Advertisement