KKR vs RR Head to Head : आज मंगलवार को आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में मौजूदा टॉप टीमें राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच टक्कर होगी है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से खेला जाएगा। वहीं, मैच के नतीजे से साफ हो जाएगा कि कौन-सी टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचेगी।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
दरअसल, आईपीएल 2024 (IPL 2024) में राजस्थान रॉयल्स (RR) 6 में से 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुई है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 में से 4 जीते हैं और वह 8 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। दोनों टीमों के बीच खेले गए आईपीएल मैचों के आंकड़ों पर नजर डालें तो कोलकाता और राजस्थान की टीम का 27 बार आमना-सामना हुआ है, और कोलकाता 14 जीत के साथ आगे है। जबकि राजस्थान ने 13 बार जीत दर्ज की है। वहीं, ईडन गार्डन्स (Eden Gardens Stadium) में कोलकाता 6-3 से आगे है। पिछले सीजन इस स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान ने कोलकाता को 9 विकेट से हराया था।