Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. जाने क्या है पालक के जूस के फायदें

जाने क्या है पालक के जूस के फायदें

By प्रिया सिंह 
Updated Date

लखनऊ। आमतौर पर लोग पालक को सब्जी बनाकर या फिर पराठे के रूप में खाना पसंद करते हैं लेकिन अगर आपको पालक का पूरा फायदा चाहिए तो पालक का जूस पीना सबसे ज्यादा अच्छा विकल्प है।

पढ़ें :- Soybean Chili Recipe: सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है सोयाबीन चिली, बड़े ही नहीं बच्चे भी कहेंगे वाह

ये हैं पालक के जूस के अनोखे फायदे

इसे बनाने की विधि

सबसे पहले करीब 250ग्राम पालक लें। इसके बाद इसे साफ पानी में अच्छी तरह धाे लें। अब इसमें 1 टमाटर, 2 आवंला, कुछ पुदीने और धनिया के पत्ते, आधा नींबू और थोड़ा सा काला नमक मिक्सी में डाल दें और इसका ज्यूस निकाल लें। इसे ज्यादा पतला न करें। इसे बनाने के बाद इस बात का ध्यान रखें कि इसमें नींबू और काला नमक सबसे बाद में डालें। इस रेसिपी के साथ पालक का ज्यूस बहुत ही स्वादिष्ट बनेगा।

पढ़ें :- Pav Bhaji Recipe: चटोरी जुबान को चखाएं स्ट्रीट स्टाइल पाव भाजी एट होम, बनाने का ये है बेहद आसान तरीका
Advertisement