Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Kolkata Doctor Rape Murder Case : IMA का बड़ा एक्शन डॉ. संदीप घोष की सदस्यता निलंबित, कोलकाता ब्रांच के थे वाइस प्रेसीडेंट

Kolkata Doctor Rape Murder Case : IMA का बड़ा एक्शन डॉ. संदीप घोष की सदस्यता निलंबित, कोलकाता ब्रांच के थे वाइस प्रेसीडेंट

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कोलकाता रेजिडेंट डॉक्टर रेप मर्डर केस (Kolkata Doctor Rape Murder Case) में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बुधवार को बड़ा एक्शन लेते हुए डॉ. संदीप घोष (Dr. Sandeep Ghosh) की सदस्यता निलंबित कर दी है। बता दें कि IMA अध्यक्ष की ओर से इस बारे में एक पत्र लिखकर आर जी कर मेडिकल कॉलेज (R G Kar Medical College) के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को जानकारी दी गई है। डॉ. घोष IMA कोलकाता ब्रांच के वाइस प्रेसीडेंट (Vice President of Kolkata Branch) थे।

पढ़ें :- ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में क्लीन स्वीप की ओर, उपचुनाव में सभी 6 सीटों पर TMC आगे

ये कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष का नाम उनके कार्यकाल के दौरान संस्थान में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के संबंध में दर्ज किया है। एजेंसी ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) धारा 420 (धोखाधड़ी) के साथ पठित और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (2018 में संशोधित) की धारा सात लगाई है, जो एक लोक सेवक द्वारा अवैध रूप से रिश्वत स्वीकार करने से संबंधित है।

कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था, जिस पर गंभीर चोटों के निशान थे। इस घटना के संबंध में सीबीआई जांच कर रही है। इस घटना के खिलाफ देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई ने हत्या और कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले दर्ज किए।

इससे पहले डॉ. संदीप घोष का सोमवार को उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट भी हुआ। उन पर इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। बुधवार शाम जारी एक संक्षिप्त बयान में आईएमए ने कहा कि (मारे गए डॉक्टर के माता-पिता ने) स्थिति से निपटने में आपके खिलाफ अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं। साथ ही इस मुद्दे को उचित तरीके से संभालने में सहानुभूति और संवेदनशीलता की कमी के बारे में भी उन्होंने बताया है।

पढ़ें :- कोलकाता डॉक्‍टर रेप पर राकेश टिकैत ने बीजेपी को घेरा, कहा- पिछले 10 दिनों से चला रही है प्रोपेगेंडा
Advertisement